Breaking Newsअपराधउत्तर प्रदेशउत्तराखंडदेश-विदेशहिमाचल
Trending

Blinkit कम्पनी की आड़ में नशा तस्करी का पुलिस ने किया खुलासा, 9 लाख की स्मैक और इतनी ग्राम चरस बरामद

Police uncover drug trafficking under the guise of Blinkit company, seize smack worth Rs 9 lakh and the same number of grams of hashish

एसएसपी दून की सख्ती से नशा तस्करों पर दून पुलिस का कड़ा प्रहार

  • Blinkit कम्पनी की आड़ में नशा तस्करी का पुलिस ने किया खुलासा, 9 लाख की स्मैक और इतनी ग्राम चरस बरामद
  • एसएसपी देहरादून द्वारा सभी थाना प्रभारियों को फ़ूड/घरेलू सामान की डिलीवरी करने वाले डिलीवरी बॉयज की आकस्मिक चेकिंग के दिये है निर्देश
  • घरेलू सामान की डिलीवरी की आड़ में मादक पदार्थ की तस्करी कर रहे 2 डिलीवरी बॉय सहित 03 अभियुक्तों को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार
  • अभियुक्तों के कब्जे से लगभग 09 लाख रु० कीमत की 29.94 ग्राम अवैध स्मैक व 158 ग्राम चरस हुई बरामद

गिरफ्तार डिलीवरी बॉय Blinkit कम्पनी में करते थे काम, घरेलू सामान की डिलीवरी की आड़ में कर रहे थे मादक पदार्थो की तस्करी

  • अभियुक्त जल्दी पैसा कमाने के लालच में नशे के आदि स्थानीय व्यक्तियों को बेचते थे मादक पदार्थ
  • गिरफ्तार अभियुक्तों में से एक अभियुक्त पूर्व में चोरी के अभियोग में जा चुका है जेल

देहरादून, ब्यूरो। उत्तराखण्ड के ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025 के विजन को सार्थक करने हेतु एसएसपी देहरादून द्वारा सभी अधीनस्थों को अपने-अपने क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त अभियुक्तों को चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही किये जाने तथा घरेलू सामान/ फूड की डिलीवरी करने वाले डिलीवरी बॉयज की नियमित हेतु निर्देशित किया गया है।

इन आदेशों के अनुपालन में कोतवाली रायवाला पुलिस टीम द्वारा दिनांक 08/12/2025 की रात्रि चैकिंग के दौरान अलग-अलग स्थानों से 03 नशा तस्करों 1- फुजैल पुत्र जिशान 2- वसीम पुत्र मौ0 आदिल तथा 3- अजय उर्फ मोनू पुत्र शमशेर को अवैध मादक पदार्थो के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त फुजैल के कब्जे से 13.30 ग्राम अवैध स्मैक , वसीम के कब्जे से 18.64 ग्राम अवैध स्मैक तथा अजय उर्फ मोनू के कब्जे से 158 ग्राम अवैध चरस बरामद हुई।

अभियुक्त फ़ुजैल तथा वसीम blinkit कंपनी में डिलीवरी बॉय का काम करते है, जो घरेलू सामान की डिलीवरी की आड़ में मादक पदार्थों की डिलीवरी कर रहे थे। तीनों अभियुक्तों के विरुद्ध कोतवाली रायवाला में एनडीपीएस एक्ट के तहत अलग-अलग अभियोग पंजीकृत किए गए।

पूछताछ में अभियुक्त फुजैल व वसीम द्वारा बताया कि वह दोनो Blinkit कम्पनी में काम करते है, उनके द्वारा उक्त स्मैक सुल्तानपुर चिलकाना के रहने वाले इलियास नाम के व्यक्ति से सस्ते दामो में खरीदी थी, जिसे वह डिलीवरी करते समय स्थानीय लोगो/कॉलेज के छात्रो को महंगे दामों में बेचकर मुनाफा कमाने की फिराक में थे। अभियुक्त बरामद स्मेक को बेचने रायवाला से हरिद्वार की तरफ जा रहे थे, इसी दौरान पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान दोनो को अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार कर लिया।

अभियुक्त अजय उर्फ मोनू, हरिद्वार में वेटर का काम करता है तथा उक्त चरस को कुरूक्षेत्र से खरीदकर लाया था, जिसे वह बाबा लोगो को मंहगे दामो में बेचकर मुनाफा कमाने की फिराक में था पर उससे पहले ही पुलिस द्वारा अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया। अभियुक्त पूर्व में भी कोतवाली नगर हरिद्वार से चोरी के प्रकरण में जेल भी जा चुका है।

नाम, पता गिरफ्तार अभियुक्त

1-अजय उर्फ मोनू पुत्र शमशेर, निवासी ग्राम दबलेण, थाना नरवाणा, जिला जिन्द हरियाणा, उम्र 22 वर्ष

2-फुजैल पुत्र जिशान, निवासी ग्राम सुल्तानपुर चिलकाना, थाना चिलकाना, जनपद सहारनपुर उ0प्र0, हाल पता आजाद कालोनी, थाना पटेलनगर, जनपद देहरादून, उम्र 20 वर्ष

3-वसीम पुत्र मौ0 आदिल, निवासी ग्राम नल्हेड़ा चिलकाना सुल्तानपुर, थाना चिलकाना, जनपद सहारनपुर, उ0प्र0, हाल पता आजाद कालोनी, थाना पटेलनगर, जनपद देहरादून, उम्र 21 वर्ष

*बरामदगी :-*

1- 29.94 ग्राम अवैध स्मैक *(अनुमानित कीमत 09 लाख रुपये)*

2- 158 ग्राम अवैध चरस

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button