Breaking Newsउत्तर प्रदेशउत्तराखंडदेश-विदेशराजनीतिहिमाचल
Trending

BJP के नव नियुक्त राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नवीन से मिली विस अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण

Assembly Speaker Ritu Khanduri Bhushan met with BJP's newly appointed National Executive President Nitin Naveen.

BJP के नव नियुक्त राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नवीन से मिली विस अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण

नई दिल्ली/देहरादून, ब्यूरो। उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने विगत गुरुवार को दिल्ली स्थित भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में पार्टी के नव नियुक्त राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नवीन से शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर उन्होंने नितिन नवीन को इस महत्वपूर्ण दायित्व के लिए हार्दिक शुभकामनाएँ एवं बधाई प्रेषित कीं।

भेंट के दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने उत्तराखंड की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का परिचय कराते हुए कुमाऊँ अंचल की पारंपरिक लोककला ऐपण से सुसज्जित, स्थानीय महिलाओं द्वारा हस्तनिर्मित शॉल आदरणीय नितिन नवीन जी को भेंट की। इस माध्यम से उन्होंने प्रदेश की लोककला, परंपराओं तथा महिला स्वावलंबन की भावना को प्रभावी रूप से रेखांकित किया।

Assembly Speaker Ritu Khanduri Bhushan met with BJP's newly appointed National Executive President Nitin Naveen.

उल्लेखनीय है कि इससे एक दिन पूर्व विधानसभा अध्यक्ष  ऋतु खण्डूडी भूषण ने केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह जी से भेंट के दौरान उत्तराखंड की विश्वविख्यात लोकनाट्य रम्माण पर आधारित पुस्तक भेंट की थी। इस प्रकार वे निरंतर राष्ट्रीय स्तर पर उत्तराखंड की लोककला, संस्कृति और परंपराओं का सशक्त रूप से प्रचार-प्रसार कर रही हैं।

विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने नितिन नवीन को उनके नव दायित्व के लिए सफल, प्रभावी एवं प्रेरणादायी कार्यकाल की मंगलकामनाएँ देते हुए विश्वास व्यक्त किया कि उनके नेतृत्व में संगठन और अधिक सशक्त एवं गतिशील बनेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button