यहां नामी अधिवक्ता के 20 वर्षीय बेटे ने खुद को अपने ही रूम में मारी गोली, ऐसे निकाली थी पिता की रिवाल्वर
Here, the 20-year-old son of a renowned lawyer shot himself in his own room, using his father's revolver which he had taken from there.

यहां नामी अधिवक्ता के 20 वर्षीय बेटे ने खुद को अपने ही रूम में मारी गोली, यहां से निकाली थी पिता की रिवाल्वर
देहरादून/विकासनगर, ब्यूरो। उत्तराखंड में लगातार अपराध और ऐसे अपराध बढ़ रहे हैं जिसमें युवा पीढ़ी के मामले ज्यादा सामने आ रहे हैं। ऐसा ही एक दिल दहला देने वाला मामला देहरादून जनपद के विकास नगर शहर से सामने आया है। बता दें कि विकासनगर से इस वक्त की बड़ी सनसनीखेज और बेहद दुखद खबर सामने आ रही है। बादामावाला क्षेत्र में रहने वाले एक नामी अधिवक्ता के बेटे ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। 20 वर्षीय युवक अंश गुप्ता ने अपने पिता के लाइसेंसी रिवॉल्वर से सिर में गोली मारी।
घटना उस समय की है जब अंश गुप्ता दोपहर करीब तीन बजे कॉलेज से घर लौटा था। परिजनों के अनुसार, वह पहले अपने पिता के कमरे में गया और फिर अपने कमरे में चला गया। कुछ ही देर बाद कमरे से गोली चलने की आवाज सुनकर मां और बहन मौके पर पहुंचीं, जहां अंश खून से लथपथ हालत में पड़ा था। उसके सिर में गोली लगी थी और पास में ही लाइसेंसी रिवॉल्वर पड़ी हुई थी।
परिजन आनन-फानन में अंश को उप जिला अस्पताल विकासनगर लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया। धूलकोट स्थित ग्राफिक एरा अस्पताल में उपचार के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया।
In Vikasnagar, Ansh, the 20-year-old son of a prominent lawyer, shot himself. He had obtained his father’s licensed revolver in this manner
मृतक अंश गुप्ता उत्तरांचल यूनिवर्सिटी में एलएलबी द्वितीय वर्ष का छात्र था। उसके पिता विवेक गुप्ता शहर के जाने-माने अधिवक्ता हैं।
कोतवाली प्रभारी विनोद सिंह गुसाईं के अनुसार, युवक ने पिता के कमरे में बने डिजिटल लॉकर से रिवॉल्वर निकाली थी। सूचना मिलने पर पुलिस और एफएसएल टीम मौके पर पहुंची और आवश्यक साक्ष्य एकत्र किए। इस प्रकरण की फिलहाल पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है। इस घटना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है।




