उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने की केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से शिष्टाचार भेंट
Uttarakhand Assembly Speaker Ritu Khanduri Bhushan paid a courtesy visit to Union Defence Minister Rajnath Singh.

उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने की केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से शिष्टाचार भेंट
नई दिल्ली, ब्यूरो। उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने विगत रविवार को नई दिल्ली स्थित शासकीय आवास पर देश के केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से शिष्टाचार भेंट की।
भेंट के दौरान विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने उत्तराखंड के विश्वविख्यात लोकनाट्य रम्माण पर आधारित पुस्तक रक्षा मंत्री को भेंट की तथा इसके सांस्कृतिक महत्व, परंपरा और विस्तार पर विस्तार से चर्चा की।
इस भेंट पर जानकार देते हुए ऋतु खण्डूडी ने कहा कि इस अवसर पर माननीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जी ने आदरणीय पिताश्री मेजर जनरल (सेवानिवृत्त) भुवन चंद्र खण्डूडी (एवीएसएम) जी का कुशलक्षेम जाना तथा देहरादून आकर उनसे भेंट करने की इच्छा भी व्यक्त की।
विधानसभा अध्यक्ष ने इस दौरान कोटद्वार की भौगोलिक विशेषताओं, सैन्य पृष्ठभूमि एवं देशसेवा से जुड़े नागरिकों की बहुलता की जानकारी देते हुए माननीय रक्षा मंत्री जी को कोटद्वार पधारने का सादर आमंत्रण भी दिया। यह शिष्टाचार भेंट उत्तराखंड की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, लोक परंपराओं तथा गौरवशाली सैन्य परंपरा के सम्मान और संवर्धन की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रतीक रही।





