दुःखद : एक दिन से लापता बलाड़ी नौगांव के होमगार्ड जवान का शव यहां नदी से बाइक समेत बरामद
Tragic: The body of a Home Guard jawan from Baladi Naugaon, who had been missing for a day, was recovered from the river here along with his motorcycle.

एसडीआरएफ की तत्परता से लापता होमगार्ड जवान का शव नदी से बरामद
आज 26 दिसंबर 2025 को थाना मोरी जनपद उत्तरकाशी से सूचना प्राप्त हुई कि पोस्ट मोरी से लगभग 03 किलोमीटर दूर मोताड पुल के समीप एक मोटरसाइकिल नदी में गिरी हुई अवस्था में दिखाई दे रही है, जिससे यह आशंका व्यक्त की गई कि मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति भी नदी में गिर गया है।
प्राप्त सूचना पर एसडीआरएफ टीम कांस्टेबल देवेंद्र कंडियाल के हमराह तत्परता दिखाते हुए तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई। घटनास्थल पर पहुंचकर टीम द्वारा नदी एवं आसपास के क्षेत्र में सघन सर्च एवं रेस्क्यू अभियान संचालित किया गया।
सर्चिंग के दौरान यह पुष्टि हुई कि उक्त मोटरसाइकिल पर एक होमगार्ड जवान सवार था, जो दिनांक 25 दिसंबर 2025 की सायं से लापता चल रहा था। अथक प्रयासों के उपरांत एसडीआरएफ टीम द्वारा लापता होमगार्ड जवान का शव नदी से बरामद किया गया। तत्पश्चात शव को नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई हेतु जिला पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया।
Tragic: The body of a Home Guard jawan from Baladi Naugaon, who had been missing for a day, was recovered from the river here along with his motorcycle.
मृतक का विवरण
नाम – होमगार्ड भरत सिंह
पिता का नाम – स्वर्गीय श्री सब्बल सिंह
उम्र – 57 वर्ष
निवासी – ग्राम बलाड़ी, नौगांव, जनपद उत्तरकाशी








