ब्रेकिंग न्यूज: एक सप्ताह बाद अभिनेत्री उर्मिला सनावर की सोशल मीडिया पर वापसी, पोस्ट ने बढ़ाई हलचल
Breaking News: Actress Urmila Sanawar returns to social media after a week, her post creates a stir.

ब्रेकिंग न्यूज़/उत्तराखंड
करीब एक सप्ताह बाद अभिनेत्री उर्मिला सनावर की सोशल मीडिया पर वापसी, पोस्ट ने बढ़ाई हलचल।
अंकित हत्याकांड से जुड़े वायरल ऑडियो प्रकरण के बाद पुलिस जिनकी तलाश में जुटी थी, वही उर्मिला सनावर अचानक सामने आईं।
ऑडियो वायरल केस और पुराने दर्ज मुकदमों के चलते पुलिस लगातार लोकेशन ट्रेस करने में लगी हुई थी।
लंबे समय तक सार्वजनिक रूप से गायब रहने के बाद उर्मिला सनावर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर किया बड़ा दावा।
पोस्ट में कहा अंकिता हत्याकांड की जांच कर रही एसआईटी के सामने पेश होने को तैयार।
उर्मिला का दावा उनके पास ऐसे सबूत हैं जो जांच की दिशा बदल सकते हैं।
यदि एसआईटी को सौंपे गए सबूत हुए प्रमाणित, तो किसी बड़े वीआईपी चेहरे से उठ सकता है पर्दा।
पोस्ट के बाद राजनीतिक और प्रशासनिक हलकों में हलचल तेज।
एसआईटी और पुलिस की अगली कार्रवाई पर टिकी सबकी नजर।




