डीएलएसए सचिव सीमा डुँगराकोटी ने दून में यहां बांटे गरीबों को कंबल, जरूरतमंदों को मिली ठंड से राहत
DLSA Secretary Seema Dungrakoti distributed blankets to the poor here in Dehradun, providing relief from the cold to those in need.

डीएलएसए सचिव सीमा डुँगराकोटी ने दून में यहां बांटे गरीबों को कंबल, जरूरतमंदों को मिली ठंड से राहत
देहरादून, ब्यूरो। विगत बुधवार को शीतलहर के प्रकोप को देखते हुए अध्यक्ष/जिला जज प्रेम सिंह की खिमाल के दिशा निर्देशन पर सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (डीएलएसए) देहरादून सीमा डुँगराकोटी ने ISBT, कारगी चौक देहरादून पर जरूरतमंद, गरीब एवं असहाय लोगों के बीच कंबलों का वितरण किया गया।
इस मानवीय पहल का उद्देश्य खुले में रह रहे एवं दैनिक मजदूरी करने वाले लोगों को ठंड से राहत प्रदान करना था। कंबल पाकर सभी लाभार्थियों के चेहरों पर राहत और संतोष स्पष्ट रूप से दिखाई दिया।
DLSA Secretary Seema Dungrakoti distributed blankets to the poor here in Dehradun, providing relief from the cold to those in need.
इस अवसर पर सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने कहा कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण समाज के कमजोर वर्गों के कल्याण के लिए निरंतर कार्य कर रहा है। उन्होंने बताया कि ठंड के मौसम में कोई भी व्यक्ति असहाय न रहे, इसी उद्देश्य से इस प्रकार का कार्यक्रम आयोजित किया गया है।
DLSA Secretary Seema distributed blankets to the poor at ISBT and Kargi Chowk, providing relief from the cold to those in need
कार्यक्रम के दौरान डीएलएसए स्टाफ ने वितरण व्यवस्था को सुचारू रूप से संपन्न कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। स्थानीय लोगों ने डीएलएसए की इस पहल की सराहना करते हुए इसे एक सराहनीय एवं संवेदनशील प्रयास बताया।







