देहरादून में घंटाघर के निकट एचएनबी कॉम्प्लेक्स बनी मजार पर चला धामी सरकार का “बुलडोजर”
The Dhami government's "bulldozer" demolished a shrine located in the HNB Complex near the clock tower in Dehradun

- मुख्यमंत्री के निर्देश पर अवैध अतिक्रमण पर जिला प्रशासन का एक्शन जारी
घंटाघर के निकट एचएनबी कॉम्प्लेक्स, एमडीए क्षेत्र में अवैध अतिक्रमण जिला प्रशासन ने किया ध्वस्त
देहरादून, ब्यूरो। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा सरकारी संपत्तियों को अतिक्रमणमुक्त किए जाने के लिए दिए गए निर्देशों के अनुपालन में जिला प्रशासन देहरादून द्वारा अवैध अतिक्रमण के विरुद्ध सख्त कार्रवाई जारी है।
The Dhami government’s “bulldozer” demolished a shrine located in the HNB Complex near the clock tower in Dehradun
इसी क्रम में गुरुवार को जिला प्रशासन की टीम ने देहरादून शहर के घंटाघर क्षेत्र स्थित एचएनबी कॉम्प्लेक्स, एमडीए एरिया में सरकारी भूमि पर बनी अवैध मजार को ध्वस्त किया। प्रशासन द्वारा पूर्व में संबंधित पक्ष को नोटिस जारी कर अतिक्रमण हटाने का अवसर दिया गया था।
निर्धारित समय में अतिक्रमण न हटाए जाने पर जिला प्रशासन द्वारा कार्रवाई करते हुए अतिक्रमण को ध्वस्त कर दिया गया है।




