Breaking Newsउत्तर प्रदेशउत्तराखंडदेश-विदेशहिमाचल
Trending

तृतीय GSF CUP प्रमोशनल फुटबॉल tournament 2026: इस टीम ने टाइब्रेकर में जीता फाइनल मुकाबला

3rd GSF CUP Promotional Football Tournament 2026: This team won the final match in a penalty shootout.

तृतीय GSF CUP प्रमोशनल फुटबॉल tournament 2026: इस टीम ने टाइब्रेकर में जीता फाइनल मुकाबला

देहरादून, ब्यूरो। तृतीय GSF CUP (अन्डर-14 ब्वायज) प्रमोशनल फूटबल tournament 2026 का Final मैच 15 जनवरी 2026 को दोपहर 3:00 बजे GSF Boys Vs THS Dyiekling monastery Sahastradhara के मध्य खेला खेला गया। जिसमें THS Dyiekling monastery ने एक संघषपूर्ण मैच में GSF BOYS टिम को tie break से 4-2 से हराकर तृतीय GSF कप पर कब्जा कर लिया। दोनों टीमों को अटैक करने का कई अवसर मिला। खिलाडीयो के अभिभावको ने अपने अपने बच्चो को मैच के दोरान बहुत ज्यादा सपोट और अच्छा खेल्ने के लिये उत्साहित किया।

विजेता टीम को मुख्य अतिथी गोदावरी थापली, समाज सेविका व क्षेत्रीय नेत्री ने trophy प्रदान किया और उपविजेता टीम को कर्नल नवीन थापा ने trophy प्रदान किया।

1. upcoming promising trophy TWA Academy की 8 साल की बालिका खिलाड़ी Mis Amelia को दिया गया और boys में लक्षित थापा को दिया गया।

2. टुरनामेन्ट का बेस्ट गोल किपर THS School के खिलाडी Tharba को दिया गया और प्रोत्साहन राशी Rs1000 भी उन्हे दीया गया।

3. Best player of the tournament : THS School के Namdak खिलाडी को दिया गया।

4. Golden Boot: GSF के समर गुरुंग खिलाडी को trophy के साथ साथ उन्हे भी प्रोत्साहन राशी Rs1000 दिया गया। समर ने इस tournament में सबसे ज्यादा 8 गोल किये।

5. Fair play trophy Doon Social Baluni Academy को दिया गया।

इस दौरान दिपाली जुगरान, ब्रीगेडियर पीएस गुरुङ, कर्नल नवीन थापा कर्नल सन्जीव थापा, राजेन्द्र रावत, उपासना थापा, रतन थापा, देवेन्द्र गुसाई व कुमार थापा, सुरेश गुरुङ व खिलाडीयो के अभिभावक आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button