सेवा, समर्पण और सामाजिक सरोकारों को समर्पित करते हुए सादगी से मनाया विस अध्यक्ष ऋतु खण्डूड़ी भूषण ने जन्मदिन
Speaker of the Legislative Assembly Ritu Khanduri Bhushan celebrated her birthday with simplicity, dedicating herself to service, dedication and social concerns.

कोटद्वार, ब्यूरो। उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष एवं कोटद्वार विधायक ऋतु खण्डूडी भूषण ने अपना जन्मदिन इस वर्ष भी सेवा, समर्पण और सामाजिक सरोकारों को समर्पित करते हुए अत्यंत सादगी एवं गरिमामय वातावरण में मनाया। उन्होंने अपने जन्मदिवस को उत्सव के स्थान पर जनकल्याण, मानव सेवा एवं गौ सेवा का माध्यम बनाया, जो समाज के लिए एक प्रेरणादायी संदेश है।
जन्मदिन की पूर्व संध्या पर उदयरामपुर स्थित जय दुर्गा सामाजिक कल्याण संस्थान द्वारा संचालित “दीदी की पाठशाला” के एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर श्रीमती ऋतु खण्डूडी भूषण जी ने वहां अध्ययनरत बच्चों से आत्मीय मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने बच्चों को ट्रैक सूट वितरित किए तथा उनके लिए बाल पुस्तकालय की व्यवस्था भी की। उन्होंने बच्चों को शिक्षा के महत्व पर प्रेरणादायी संदेश देते हुए कहा कि अनुशासन, परिश्रम और संस्कारों के बल पर वे अपने जीवन में सफलता प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही संस्था द्वारा किए जा रहे सामाजिक एवं शैक्षिक प्रयासों की सराहना भी की।
जन्मदिन के दिन प्रातः उन्होंने कोटद्वार स्थित प्रसिद्ध श्री सिद्धबली बाबा जी के मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना कर प्रदेश की उन्नति, क्षेत्र की खुशहाली एवं जनता के कल्याण की कामना की।
इसके पश्चात वे कुष्ठाश्रम पहुँचीं, जहाँ उन्होंने वहां रह रहे लोगों से आत्मीय संवाद किया तथा उन्हें राशन सामग्री वितरित कर सहयोग प्रदान किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक सहायता पहुँचाना ही सच्ची जनसेवा है।
कुष्ठाश्रम के बाद ऋतु खण्डूडी भूषण शिवराजपुर स्थित आकृति गौशाला पहुँचीं, जहाँ उन्होंने गौ सेवा करते हुए गायों को चारा एवं गुड़ खिलाया। साथ ही गौशाला में कार्यरत कर्मचारियों एवं सेवा कार्य में लगे लोगों को राशन सामग्री वितरित कर उनका उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि गौ सेवा भारतीय संस्कृति का अभिन्न अंग है और इससे करुणा, संवेदना एवं सेवा भाव की भावना सुदृढ़ होती है।
कार्यक्रमों की श्रृंखला में उदयरामपुर स्थित श्री सिद्ध बाबा मंदिर परिसर में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं, स्थानीय नागरिकों, कार्यकर्ताओं एवं सामाजिक संगठनों के लोगों ने सहभागिता की और प्रसाद ग्रहण किया। वहीं दुर्गा माता मंदिर में सुंदरकांड पाठ का भी आयोजन किया गया, जिससे पूरे क्षेत्र में धार्मिक एवं आध्यात्मिक वातावरण बना रहा।
अपने संक्षिप्त संबोधन में श्रीमती ऋतु खण्डूडी भूषण जी ने कहा कि “जनता का स्नेह और विश्वास ही मेरी सबसे बड़ी पूंजी है। जन्मदिन जैसे अवसर पर सेवा कार्य करने से आत्मिक संतोष मिलता है और आगे और अधिक समर्पण के साथ कार्य करने की प्रेरणा मिलती है।”
इस अवसर पर विभिन्न सामाजिक संगठनों, जनप्रतिनिधियों, भाजपा कार्यकर्ताओं एवं क्षेत्रवासियों ने उन्हें शुभकामनाएँ दीं तथा उनके स्वस्थ, दीर्घायु एवं सफल राजनीतिक जीवन की कामना की। पूरे क्षेत्र में पूरे दिन सेवा, श्रद्धा और सकारात्मकता का वातावरण बना रहा।






