पुराने चावल और नए चावल! CM पुष्कर सिंह धामी ने पूर्व CM हरीश रावत से की शिष्टाचार भेंट, अपने खेत में उत्पादित चावल भेंट किए
Old rice and new rice! CM Pushkar Singh Dhami paid a courtesy visit to former CM Harish Rawat, presenting him with rice produced on his farm.

CM पुष्कर सिंह धामी ने पूर्व CM हरीश रावत से की शिष्टाचार भेंट, अपने खेत में उत्पादित चावल भेंट किए
- सीएम धामी ने अपने खेत में उत्पादित चावल हरीश रावत को भेंट किए
देहरादून, ब्यूरो। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं वरिष्ठ नेता हरीश रावत से उनके डिफेंस कॉलोनी देहरादून स्थित आवास पर भेंट की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने रावत की कुशलक्षेम जानी।
भेंट के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरीश रावत के स्वस्थ एवं दीर्घायु जीवन की कामना की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री धामी ने अपनी ओर से एक आत्मीय प्रतीक के रूप में अपने खेत में उत्पादित चावल हरीश रावत को भेंट किए। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह भेंट उत्तराखंड की कृषि परंपरा, किसानों की मेहनत और स्थानीय उत्पादों के प्रति सम्मान का प्रतीक है।
Old rice and new rice! CM Pushkar Singh Dhami paid a courtesy visit to former CM Harish Rawat, presenting him with rice produced on his farm.
हरीश रावत ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के इस स्नेहिल व्यवहार एवं आत्मीय भेंट के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री धामी की यह भेंट राजनीतिक परंपराओं में आपसी सम्मान, सद्भाव और शिष्टाचार का एक सुन्दर उदाहरण है।






