उत्तराखंडराज-काज

सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान किया तो कटेगा 200 का चालान

कलेक्ट्रेट में सिगरेट एवं तम्बाकू प्रतिषेध जिला स्तरीय समिति की बैठक आयोजित

हरिद्वार: अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) श्री प्यारे लाल शाह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट में सिगरेट एवं तम्बाकू प्रतिषेध जिला स्तरीय समिति की बैठक आयोजित हुई।

बैठक में अधिकारियों ने अपर जिलाधिकारी को बताया कि धारा-4 के अन्तर्गत सार्वजनिक स्थानों पर धुम्रपान निषेध है, जिसका उल्लंघन करने पर 200 रूपये तक का जुर्माना लगाया जा सकता है। अधिकारियों ने यह भी बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा चालान तो किये जा रहे हैं, किन्तु पुलिस से जितना सहयोग की अपेक्षा हम रखते हैं, वह हमें नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने बताया कि अभी तक विभिन्न धाराओं में 36 चालान किये गये हैं। अधिकारियों ने आगे बताया कि धारा-5 के अन्तर्गत यह व्यवस्था दी गयी है कि तम्बाकू उत्पादों के प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष प्रचार-प्रसार एवं इसके स्पाॅन्सरशिप पर भी प्रतिबन्ध है तथा इसे दण्डनीय अपराध की श्रेणी में रखा गया है।

इसके अतिरिक्त अधिकारियों ने अन्य धाराओं के सम्बन्ध में भी अपर जिलाधिकारी को जानकारी देते हुये बताया कि धारा-6 के अन्तर्गत यह नियम है कि 18 वर्ष से कम आयु वालों को सिगरेट एवं तम्बाकू के उत्पाद दुकानदार द्वारा नहीं बेचे जा सकते हैं, धारा-6(ख) में शैक्षिक संस्थानों के निकट सिगरेट व तम्बाकू उत्पाद की बिक्री प्रतिबन्धित है, धारा-7 के अन्तर्गत सभी तम्बाकू उत्पादों के पैकेट पर स्वास्थ्य सम्बन्धी तस्वीर वाली चेतावनी होनी चाहिये।

अपर जिलाधिकारी श्री पी0एल0 शाह ने कहा कि यह एक सामाजिक बुराई है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि सिगरेट व तम्बाकू उत्पाद के प्रयोग को कम करने में प्रचार-प्रसार की भी बहुत बड़ी भूमिका है। अतः इसके लिये मीडिया के सभी माध्यमों का सहारा लिया जाये तथा चालान की प्रक्रिया भी निरन्तर जारी रहनी चाहिये। उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि शैक्षिक संस्थाओं के आसपास सिगरेट एवं तम्बाकू उत्पाद को पूर्ण रूप से प्रतिबन्धित किया जाये। उन्होंने कहा कि सभी विभाग इस संबंध में गम्भीरता से कार्य करें, जिससे इसके उद्देश्य को प्राप्त किया जा सके।

इस अवसर पर मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ0 एच0एस0 बुदियाल, ए0सी0एम0ओ0 डाॅ0 अजय, मुख्य शिक्षा अधिकारी, श्री वी0एस0 चतुर्वेदी, डीओ खाद्य सुरक्षा विभाग श्री आर0एस0 पाल, विकासखण्ड रूड़की से श्री मनोज कोठारी सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button