शिमलाः हिमाचल सरकार ने कर्मचारियों के बाद आल इंडिया सर्विसिज के अफसरों को भी डीए यानी महंगाई भत्ता दे दिया है। इन अफसरों को 1 जुलाई से यह भत्ता मिलेगा और सितंबर के वेतन से मिलना शुरू हो जाएगा, लेकिन नई बात यह है कि अफसरों को डीए 11 फीसदी दिया गया है। रिटायर अफसरों को भी इतना ही डीए मिलेगा। इसके बाद इनका कुल डीए 17 से 28 फीसदी हो जाएगा। ये लाभ तीनों आल इंडिया सेवाओं के अधिकारियों यानी आईएएस, आईपीएस और आईएफएस में मिलेगा।
जानकारी के अनुसार करीब 600 अधिकारियों को लाभ मिलने जा रहा है। गौर हो कि इससे पहले सरकार ने कर्मचारियों और पेंशनरों को भी डीए दिया था, लेकिन वह छह फीसदी था। तब भी कुछ कर्मचारी संगठनों ने इसका विरोध किया था कि भारत सरकार के अनुसार तब डीए के देयता 13 फीसदी हो गई थी, लेकिन सरकार ने सिर्फ छह फीसदी किस आधार पर दिया। अब अफसरों को 11 फीसदी महंगाई भत्ता दे दिया गया है। इस बारे अतिरिक्त मुख्य सचिव वित्त प्रबोध सक्सेना ने आदेश दिए।