देहरादून: पूर्व निर्धारित कार्यक्रमानुसार सचिवालय संघ के चरणबद्ध आन्दोलन कायर्क्रम के तहत आज 10.00 बजे से 1.00 बजे तक सचिवालय संघ की कार्यकारिणी व समस्त संवर्गीय संघों के पदाधिकारियो द्वारा सचिवालय परिसर के भीतर मुख्य गेट न0 1 पर अपनी मांगो के समर्थन मे धरना दिया गया, जिसमे सचिवालय संघ व संवर्गीय संघो के समस्त पदाधिकारियो द्वारा धरना स्थल पर अपनी उपस्थिति दर्ज करायी गयी तथा अपनी मांगो के समर्थन मे नारेबाजी के साथ धरना दिया गया।
सचिवालय संघ द्वारा स्पष्ट रूप से कहा है कि संघ अपनी मांगो के समर्थन मे तय किये चरणबद्ध आन्दोलन कायर्क्रम के तहत अपनी बात को लोकतांत्रिक तरीके से सरकार तक पहुचाने का कार्य कर रहा है, सक्षम अधिकारियो की हठधर्मिता से के कारण धीरे धीरे चरणबद्ध आन्दोलन हडताल की तरफ बढ रहा है, इस पर सरकार को चिन्तन मनन करना होगा, यही स्थिति रहने पर 11 अक्टूबर 2021 को आहुत आम सभा मे कोई कठोर निर्णय लिया जायेगा।
संघ के अध्यक्ष दीपक जोशी ने बताया है कि कल भी सचिवालय गेट न0 3 पर इसी प्रकार 10 से 01 बजे तक धरना प्रदर्शन किया जायेगा, साथ ही कैबिनेट बैठक की भी प्रतीक्षा की जायेगी कि डीए व गोल्डन कार्ड के मामले इस बार भी लाये जाते हैं या फिर मात्र कार्मिको की भावनाओ के साथ खिलवाड किया जाता है।