Breaking Newsउत्तराखंडसमाजसंस्कृति

सास-बहू की पौष्टिक व्यंजन प्रतियोगिता आयोजित, चार बच्चों को खीर खिला किया अन्नप्राशन

रुद्रप्रयाग: राष्ट्रीय पोषण मिशन के अन्तर्गत पोषण माह में की जाने वाली गतिविधियों के अन्तर्गत आज अमरदेई शाह जिला पंचायत अध्यक्ष की अध्यक्षता में एवं सुनीता अरोडा, जिला समाज कल्याण अधिकारी रुद्रप्रयाग एवं शैली प्रजापति, जिला कार्यक्रम अधिकारी रुद्रप्रयाग की उपस्थिति में बाल विकास परियोजना अगस्त्यमुनि रुद्रप्रयाग के तत्वाधान में सास-बहू के द्वारा पौष्टिक व्यंजन प्रतियोगिता, 07 गर्भवती महिलाओं (श्रीमती प्रीती, श्रीमती अनामिका श्रीमती साधना, श्रीमती अन्नू, श्रीमती दीपा, श्रीमती रुबीना श्रीमती शबाना को नारियल एवं फल भेंट कर गोदभराई की गई। 04 बच्चों को खीर खिला कर अन्नप्राशन किया गया.। 01 बेटी को उपहार (क्बी शूट एवं बेबी किट देकर जन्मोत्सव मनाया गया एवं 01 कुपोषित बच्चे को पोषण किट (काजू, किशमिश, मंडुये के बिस्किट, चैलाई के लड्डू, झंगोरा, मूंगफली दाना प्रदान की गई।

सास बहू द्वारा परम्परागत पौष्टिक भोजन पकाने की प्रतियोगिता में चार सास बहू की जोड़ियों द्वारा प्रतिभाग किया गया एवं उनके द्वारा परम्परागत भोजन जैसे पिंडालू के पत्तों के पैतूड़, झंगोरे की खीर, मंडुवे की बाड़ी, राई की सब्जी मंडुवे की रोटी, चाँसा, कददू की सब्जी, चने का फांणा, झोली आदि पकवान पकाये गये। परम्परागत पौष्टिक भोजन पकाने की इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सास-बहू जोडी श्रीमती कमला देवी श्रीमती नीमा देवी द्वितीय स्थान श्रीमती उर्मिला देवी- श्रीमती संगीता देवी, तृतीय स्थान श्रीमती राजेश्वरी देवी श्रीमती रेनू देवी एवं चतुर्थ स्थान श्रीमती पुष्पा देवी श्रीमती प्रमिला देवी की जोड़ी ने प्राप्त किया। विजेताओं को मा० जिला पंचायत अध्यक्ष व उपस्थित अधिकारी गणों के द्वारा पुरस्कृत किया गया। जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा अपने वक्तव्य में कहा कि ऐसे जनकल्याण कारी कार्यक्रम बड़े स्तर पर सभी क्षेत्रों में किये जाने चाहिये जिससे आम जनमानस पोषण के प्रति जागरुक हों।

कार्यक्रम में देवेश्वरी कुंवर, प्रभारी बाल विकास परियोजना अधिकारी अगस्त्यमुनि सुपरवाईजर शारदा रानी, सुधा बंगवाल, हंसा ठगुन्ना, प्रमोद कुमार आर्य वरिष्ठ सहायक चाणक्य कपरवाण, एन०एन०एम० से चाणक्य जिला समन्वयक प्रियंका ब्लॉक को-आॅर्डिनेटर पवन ब्लॉक परियोजना सहायक वन स्टॉप सेन्टर से रंजना गैरोला केन्द्र प्रशासक दीपिका काण्डपाल, महिला कल्याण अधिकारी, महिला शक्ति केन्द्र रुद्रप्रयाग एवं बाल विकास परियोजना की नगर क्षेत्र की समस्त आंगनवाड़ी कार्यकत्रियां एवं सहायिकायें उपस्थित रहीं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button