Breaking Newsउत्तराखंडसमाज
Trending

धार्मिक स्थल के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों को दरोगा की भभकी ने भड़काया, वीडियो वायरल…

विरोध देखते हुए मौके पर पहुंचे तहसीलदार और एसडीएम ने संभाला मोर्चा

नई टिहरी, उत्तराखंड: उत्तराखंड के नई टिहरी में दो समुदायों के बीच धार्मिक स्थल निर्माण का विवाद कम होने की वजाय तूल पकड़ रहा है। मामला दो दिन पहले तब तूल पकड़ता गया जब इंस्पेक्टर ने इसका विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों से कहा कि टोन डाउन करो। इंस्पेक्टर की “टोन डाउन” की भभकी के बाद लोगों ने उलटा इंस्पेक्टर को ही गरियाना शुरू कर दिया। विवाद बढ़ा तो धक्का मुक्की तक होने लगी। मामले को भांपते हुए कुछ दारोगा और सिपाहियों ने इंस्पेक्टर को पीछे करते हुए बीच-बचाव किया।

इंस्पेक्टर की इस हरकत से भड़के लोगों ने जमकर नारेबाजी शुरू कर दी। जिससे मामला तनावपूर्ण हो गया। हालांकि समय रहते मौके पर तहसीलदार और एसडीएम के आने और मामले में जल्द रिपोर्ट अल्पसंख्यक आयोग को भेजने के आश्वासन पर प्रदर्शन कर रहे लोग शांत हुए। लोगों ने चेतावनी दी कि जब तक सरकारी जमीन से निर्मित धार्मिक स्थल नहीं हटाया गया तब तक आंदोलन जारी रहेगा।
फिलहाल मामला अल्पसंख्यक आयोग में होने के कारण लोगों की निगाहें प्रशासन की रिपोर्ट पर टिकी हुई है। इधर, इंस्पेक्टर के टोन डाउन का वीडियो सोशल मीडिया में वॉयरल हो रहा है। इससे लोगों में जमकर बहस छिड़ गई है।
आपको बता दें कि नई टिहरी के कोटी भागीरथीपुरम के पास खांडखाल में सरकारी जमीन पर धामिर्क स्थल का विवाद पिछले कुछ दिनों से चर्चाओं में है। आंदोलन कर रहे ग्रामीणों को कुछ दिन पहले प्रशासन ने 15 दिन में धार्मिक स्थल हटाने का भरोसा दिया था। विगत दिनों स्थानीय और कुछ संगठन के लोग धार्मिक स्थल हटाने के लिए मौके पर पहुंचे। लोगों में गुुस्सा था कि 15 दिन के आश्वासन के बाद भी कार्रवाई नहीं हुई। जिससे लोग प्रशासन के प्रति अपने गुस्से का इजहार कर रहे थे। इस बीच पुलिस कानून व्यवस्था बनाये रखने को मौके पर पहुंची। लोग अपनी बात कह रहे थे कि अचानक जेब में हाथ डाले एक इंस्पेक्टर ने प्रदर्शन कर रहे युवक को ऊंची आवाज में कहा कि टोन डाउन करो। बस यहां से मामला बिगड़ गया। इंस्पेक्टर के इस व्यवहार पर युवक भड़कते हुए उलटा सवाल करने लगा कि उसने क्या गलत बोल दिया। बोलना क्या अपराध है। इससे मामला तनावपूर्ण हो गया।
बहरहाल इंस्पेक्टर के पीछे खड़े दारोगा और सिपाहियों ने इंस्पेक्टर का पीछे कर लोगों को शांत कराया। इसके बाद लोग जमकर नारेबाजी करने लगे, लेकिन मौके पर एसडीएम अपूर्वा सिंह राजस्व टीम के साथ पहुंची। एसडीएम नई टिहरी ने लोगों को बताया कि मामला अल्पसंख्यक आयोग में चल रहा है। आयोग में समय से रिपोर्ट भेजी जाएगी। इसके बाद नियमानुसार कार्रवाई होगी। इससे ग्रामीण कुछ हद तक शांत हुए। फिलहाल लोगों ने कहा कि जब तक मामले में पूरी कार्रवाई नहीं होती वह आंदोलन जारी रखेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button