Breaking Newsसमाजस्पोर्ट्स
Trending

5.7 साल बाद भारत-पाक का हाईवोल्टेज मुकाबला आज, 13वीं बार पाक को चित्त करने का मौका

नई दिल्ली/देहरादून: करीब साढ़े पांच साल बाद आज शाम साढ़े सात बजे भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीमें टी-वल्र्ड कप मुकाबले में आमने-सामने होंगी। पूरी दुनिया में भारत और पाकिस्तान का मुकाबला पहले से बड़ी टीआरपी और किसी भी अब तक की क्रिकेट प्रतियोगिता की शान रहे हैं। भारत और पाकिस्तान की टीमें टी-20 क्रिकेट फार्मेट में 2045 दिनों बाद आमने सामने आ रही हैं।

आपको बता दें कि भारत अभी तक पाकिस्तान को वनडे और टी-20 वर्ल्ड कप फार्मेट में 12 बार हरा चुका है। आज शाम को 13वीं बार भारत के पास पाक को हराने का मौका है जबकि पाकिस्तान के पास भी दुनिया के इस बड़े क्रिकेट टूर्नामेंट में भारत को पहली जीत हासिल करने का समय है। ऐसे में कौन इस प्रतियोगिता में जीत हासिल करेगा देर शाम तक दुबई से सबके सामने होगा। दोनों देशों के क्रिकेट प्रेमी मुकाबले को लेकर काफी उत्साही हैं। आपको बता दें कि दुबई की पिच पर 150 से 170 रन के बीच के ज्यादा स्कोर बनते हैं। कोरोना कम होने के बाद यहां आईपीएल फेज-2 में 13 मैच खेले गए। इनमें से 9 में बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती। वहीं, पहले बैटिंग करने वाली टीम को सिर्फ 4 मैचों में जीत मिली। इस लिहाज से भारत-पाकिस्तान मुकाबले में टॉस जीतने वाले कप्तान पहले फील्डिंग करना पसंद कर सकते हैं।

वहीं, मैच में खेलने वाले खिलाड़ियों की बात करें तो भारतीय टीम इस मैच में रवींद्र जडेजा के साथ दूसरे स्पिनर के तौर पर वरुण चक्रवर्ती या रविचंद्रन अश्विन में से किसी एक को मौका दे सकती है। अगर लोअर ऑर्डर में बैंटिंग क्षमता की तलाश होगी तो अश्विन को तरजीह मिलेगी। वहीं, अगर मिस्ट्री से पाकिस्तान को चकमा देने पर जोर होगा तो वरुण को मौका मिल सकता है।

पाकिस्तान की टीम ने मैच से एक दिन पहले ही 12 खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी थी। देखना होगा कि शोएब मलिक, मोहम्मद हफीज और हैदर अली में कौन एक प्लेइंग-11 से बाहर होगा। आज शाम दुबई में हो रहे इस मैच को देखने के लिए हर क्रिकेट प्रेमी उत्साहित है। दुनिया के जितने भी देशों में क्रिकेट खेला और पसंद किया जाता है उनमें भारत का एक अलग ही रूतबा है। ऐसे में आज पाक पर भारत के खिलाड़ी किस रणनीति और जोश के साथ मैदान में उतरते हैं यह देखने वाली बात होगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button