*****

*****

Breaking Newsअपराधउत्तराखंडसमाज
Trending

₹10,00000 की स्मैक के साथ तीन तस्कर गंगनहर पुलिस ने दबोचे…

डीआईजी/एसएसपी हरिद्वार महोदय ने एसपी देहात व सीओ रुड़की की मौजूदगी मे किया गया खुलासा

“नशा मुक्त समाज” के निर्माण में लगातार प्रयासरत जनपद पुलिस

देहरादून/ हरिद्वार उत्तराखंड: डीआईजी/एसएसपी हरिद्वार डॉ0 योगेन्द्र सिंह रावत के सख्त निर्देशों पर जनपद मे मादक पदार्थों की तस्करी में संलिप्त अपराधियों के विरुद्ध निरंतर कार्यवाही जारी है।

इस सन्दर्भ में SP (R) प्रमेन्द्र डोबाल एवं CO रूडकी विवेक कुमार के कुशल पर्यवेक्षण में गंगनहर SHO अमरजीत सिंह के सजग नेतृत्व में कई टीमें गठित कर कोतवाली गंगनहर क्षेत्रान्तर्गत स्मैक के कारोबार से जुड़े ऐसे अपराधियों की खोजबीन एवं धरपकड का निरंतर प्रयास किया जा रहा है।

नशा तस्करों के विरुद्ध कार्यवाही के क्रम में दिनांक 25/10/21 को गंगनहर पुलिस द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत अवैध स्मैक को फुटकर में बेचने की फिराक में घूम रहे कारोबारी

(1) वसीम निवासी साहपुर, भगवानपुर के कब्जे से 69 ग्राम से अधिक अवैध स्मैक

(2) योगेश निवासी जहाजगढ, भगवानपुर के कब्जे से 41 ग्राम से अधिक अवैध स्मैक

(3) इमरान निवासी नन्हेडा भगवानपुर के कब्जे से 39 ग्राम से अधिक अवैध स्मैक बरामद की गई।

तीनो अभियुक्तों से बरामद करीब 10 लाख कीमती कुल 151.06 ग्राम अवैध स्मैक के आधार पर कोतवाली गंगनहर पुलिस द्वारा वैधानिक कार्यवाही की गई। अभिOगण से पूछताछ करने पर कुछ लोगों के नाम प्रकाश में आये हैं जिनके विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही की जाएगी। बडी मात्रा में अवैध स्मैक के पकडे जाने पर क्षेत्रीय जनता ने कोतवाली गंगनहर पुलिस की सराहना की।

 

पुलिस टीम –

1-CO विवेक कुमार

2-SHO अमरजीत सिहं

3-SSI सन्तोष पेथवाल, 4-SI लक्ष्मण सिहं कुंवर

का. जितेन्द्र,का. सुरेन्द्रपाल, का. सुरेन्द्र का. सन्दीप कुमार, का. चेतन सिहं

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button