वेल्डन…फ़्रेंच ओपन सुपर सीरीज़ क्वॉर्टर फ़ाइनल में पहुंचे उत्तराखंड के लक्ष्य सेन
देहरादून, उत्तराखंड: दिनांक 26 से 31 अक्तूबर तक पेरिस , फ़्रान्स में आयोजित फ़्रेंच ओपन सुपर सीरीज़ 750 में लक्ष्य ने शानदार प्रदर्शन करते क्वॉर्टर फ़ाइनल में स्थान बना लिया।
लक्ष्य सेन के रूप में फ़्रेंच ओपन में पुरुष वर्ग में एक मात्र चुनोती बची है जबकि महिलाओं में भी सिंधु ही एक मात्र महिला मैदान में है । प्री क्वॉर्टर में लक्ष्य ने सिंगापुर के लो किन येव को सीधे सेटों में 21-17 व 21-13 से हराया । लक्ष्य थोड़े दिन पूर्व डच ओपन के फ़ाइनल में सिंगापुर के इसी खिलाड़ी से हारे थे । सिंगापुर के इस खिलाड़ी ने फ़्रेंच ओपन के पहले दौर में मलेशिया के ऑल इंगलेंड चैम्पीयन ,ली जी जिया को हराया था ।
पहले दौर में लक्ष्य ने आयरलेंड के खिलाड़ी नहत नग्योंन को भी सीधे सेटों में 21- 10 व 21-16 से हराया था ।
क्वॉर्टर फ़ाइनल में लक्ष्य की टक्कर कोरिया के खिलाड़ी हीयो कुवांघी से होगी ।
लक्ष्य सेन की विश्व रैंकिंग अब 22वें नम्बर में आ चुकी है । 24 वें नंबर के खिलाड़ी लक्ष्य सेन को प्रतियोगिता में पहली वरीयता प्राप्त थी क्योंकि लक्ष्य पिछले टूर्नामेंट के विजेता थे I
लक्ष्य सेन के शानदार प्रदर्शन पर उत्तराँचल स्टेट बैडमिंटन संघ के चीफ पैटर्न अशोक कुमार समेत समस्त उत्तराखंड बैड्मिंटॉन परिवार व सभी खेल प्रेमियों व खिलाड़ियों ने बधाई दी व क्वॉर्टर फ़ाइनल मैच के लिए शुभकामनाएँ प्रेषित की ।