अध्यक्ष दीपक के भ्रष्टाचार के खिलाफ उपाध्यक्ष कविता और सदस्यों ने भी खोला मोर्चा
गढ़वाल मंडल आयुक्त की जांच रिपोर्ट पर भी उपाध्यक्ष और सदस्यों ने उठाए सवाल
247 में से सिर्फ 11 योजनाओं की जांच पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष और सदस्यों ने उठाए सवाल
रघुनाथ एसोसिएट गंगटाड़ी उत्तरकाशी के नाम पर किए गए करोड़ों के भुगतान की भी हो जांच
जिला पंचायत उत्तरकाशी में हुए भ्रष्टाचार को लेकर उपाध्यक्ष और सदस्य हुए मुखर, सीएस को पत्र लिख की सीबीआई जांच की मांग
देहरादून/उत्तरकाशी: उत्तरकाशी जिला पंचायत में हुए गंभीर भ्रष्टाचार और अनियमितताओं को लेकर जिला पंचायत उपाध्यक्ष समेत कई सदस्य एक बार फिर मुखर हो गए हैं। इससे पहले भी जिला पंचायत सदस्यों की शिकायत पर डीएम उत्तरकाशी जिला पंचायत उत्तरकाशी में अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण के कार्यकाल में हुए भ्रष्टाचार की जांच कर अधिकार सीज कर चुके थे, लेकिन कुछ माह बाद फिर से उनके अधिकार बहाल कर दिए गए। अब एक ओर जहां जिला पंचायत में हुई वित्तीय अनियमितताओं का हाईकोर्ट ने चार सप्ताह में जवाब तलब किया है वहीं जिला पंचायत उपाध्यक्ष और कुछ सदस्यों ने भी फिर से जिला पंचायत उत्तरकाशी में हुए भ्रष्टाचार की सीबीआई जांच की मांग की है। उन्होंने मुख्य सचिव को इस संबंध में पत्र लिखा है।
आपको बता दें कि जिला पंचायत उपाध्यक्ष कविता परमार समेत पांच जिला पंचायत सदस्यों ने उत्तराखंड के मुख्य सचिव को पत्र लिखकर जिला पंचायत उत्तरकाशी में हुए भ्रष्टाचार की सीबीआई जांच की मांग की है। इसके साथ ही सदस्यों और उपाध्यक्ष ने गढ़वाल मंडल आयुक्त की जांच रिपोट्र्र पर भी सवाल उठाए हैं जिसमें 247 योजनाओं में से मात्र 11 योजनाओं की जांच शासन को आंशिक भ्रष्टाचार की आशंका के साथ पेश किया गया है। इसके अलावा सभी जिला पंचायत सदस्यों और जिला पंचायत उपाध्यक्ष ने रघुनाथ एसोसिएट स्वयं स्वायत सहकारिता समिति गंगटाड़ी उत्तरकाशी के नाम पर किए गए करोड़ों के भुगतान को लेकर भी सवाल उठाए हैं। सभी सदस्यों 11 में से 9 सदस्यों ने शासन को शपथ पत्र लिखकर भी दिया है कि वह इस समिति के सदस्य नहीं हैं। ऐसे में विकास के नाम पर जारी किए गए करोड़ों रुपए की जांच सीबीआई से करवाने की मांग की गई है। इसके साथ ही जांच होने तक जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण के सभी वित्तीय अधिकार सीज करने की मांग की गई। पत्र में जिला पंचायत उपाध्यक्ष कविता, जिला पंचायत सदस्य आरोकोट अनिता देवी, जिला पंचायत सदस्य पौंटी पंवन पंवार, जिला पंचायत सदस्य डख्याटगांव आनंद सिंह राण, जिला पंचायत सदस्य नाल्ड-कठूड़ चन्दन सिंह पंवार, जिला पंचायत सदस्य भंकोली दलबीर सिंह चंद के हस्ताक्षर हैं।
जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण की मुश्किलें कम होने की बजाय बढ़ती जा रही हैं। एक ओर जहां जिला पंचायत उपाध्यक्ष समेत तमाम सदस्यों ने उनके खिलाफ फिर से मोर्चा खोल दिया है वहीं दूसरी ओर हाईकोर्ट ने भी दो दिन पहले देहरादून निवासी भाजपा नेता कुंवर जपिंद्र सिंह की याचिका पर सुनवाई करते हुए राज्य सरकार, जिला पंचायत उत्तरकाशी और गढ़वाल आयुक्त को जवाब तलब करने के निर्देश दिए हैं। कुंवर जपिंद्र के अधिवक्ता ने जहां करीब 300 काम सिर्फ कागजों में होने का आरोप लगाते हुए जिला पंचायत में कई करोड़ की वित्तीय अनियमितताएं होने की बात कही है। उन्होंने जिला पंचायत की जांच सीबीआई या एसआईटी से करने की मांग की है। वहीं, जिला पंचायत उत्तरकाशी की उपाध्यक्ष समेत कुछ सदस्यों ने भी उत्तराखंड के मुख्य सचिव को पत्र लिखकर जिला पंचायत की जांच सीबीआई से करवाने की मांग की है। अब देखना होगा कि शासन और प्रशासन समेत हाईकोर्ट कुछ दिन बाद जिला पंचायत में हुए गोलमाल और अनियमितताओं पर क्या रुख लेता है।