Breaking Newsउत्तराखंडसमाज
Trending

दु:खद…तेज रफ्तार डंपर ने बाइक को मारी टक्कर, डुंडा और घनसाली के दो युवकों की मौत

हादसे में डुंडा उत्तरकाशी और घनसाली टिहरी गढ़वाल के दो युवकों के मौत, ट्रक ने सड़क किनारे के पेड़ को भी उड़ाया

देहरादून, उत्तराखंड: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून देर रात एक तेज रफ्तार ट्रक ने दो बाइक सवार लोगों को टक्कर मार दी। ट्रक की टक्कर से दोनों युवक युवकों की मौत हो गई। हादसे में हताहत हुए युवकों में से एक युवक डुंडा उत्तरकाशी और दूसरा घनसाली टिहरी गढ़वाल का रहने है। इसके साथ ही तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क किनारे के पेड़ को भी उड़ा दिया। इससे काफी देर तक मौके पर जाम की स्थिति भी बनी रही। हालांकि कुछ देर बाद पुलिस ने जाम खुलवाया। पुलिस आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ कार्रवाई कर रही है।

दु:खद हादसा…ट्रक ने दो बाइक सवार युवकों को मारी टक्कर, दोनों की मौत

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार देर रात्रि रांगड़ वाला तिराह पण्डितवाड़ी से डंपर संख्या UK07CA 7997 देहरादून से विकासनगर की ओर जा रहा था। प्रेमनगर की ओर से आने वाली बाइक संख्या UK10A2269 से ट्रक की टक्कर हो गयी। जिससे बाइक सवार (1)संतोष प्रसाद पुत्र भगवती प्रसाद निवासी निवाल गांव पो0ओ0 मेड थाती घनसाली उम्र 30 वर्ष व (2)अभिषेक भट्ट पुत्र ललिता प्रसाद भट्ट निवासी डुंडा थाना डुंडा उत्तरकाशी उम्र 23 वर्ष। गंभीर रूप से घायल हो गए जिनको उपचार के लिये अस्पताल ले गए जहां दोनों की मृत्यु हो गयी तथा डंपर चालक संजय पुत्र नैन सिंह निवासी हरबंस वाला पोस्ट बढ़ापुर थाना बढ़ापुर जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश के दोनों पैर और सिर पर सामान्य चोट हैं। डंपर की टक्कर से सड़क किनारे खड़ा पेड़ भी सड़क पर गिर गया था। पेड़ को सड़क से हटवाकर यातायात सुचारू किया गया। मृतक युवकों के परिजनों को सूचित कराया गया है। आज 31/10/21 को पँचायत नामा पोस्टमॉर्टम की कार्यवाही की जाएगी। दोनों युवकों की मौत की सूचना के बाद रवि के नाम में शोक की लहर है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button