Breaking Newsआस-पड़ोसउत्तराखंडदेश-विदेशराज-काजसमाज
Trending

दिव्यांग और 80 साल से अधिक के मतदाताओं को वोट देने नहीं जाना पड़ेगा मतदान केंद्र…

80 साल से अधिक के मतदाताओं को वोट देने नहीं जाना पड़ेगा मतदान केंद्र, घर पर ही जाएगा निर्वाचन विभाग…

देहरादून, उत्तराखंड: उत्तराखंड 2022 के विधानसभा चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग ने तैयारियां तेज कर ली है।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्य ने मंगलवार को सचिवालय स्थित मीडिया सेंटर में पत्रकारों को बताया कि इस बार निर्वाचन आयोग ने दिव्यांग और 80 साल से अधिक के बुजुर्ग मतदाताओं को घर पर ही वोट देने की सुविधा दी है। इसके साथ ही उन्होंने निर्वाचन आयोग की ओर से विधानसभा चुनाव को लेकर की जा रही तैयारियों की जानकारी भी दी। उन्होंने बताया कि जीर्ण शीर्ण हालत वाले मतदान केंद्रों को दूसरी जगह बदला जा रहा है। इसके साथ ही 18 साल की उम्र वाले मतदाताओं के लिए ऑनलाइन एप के साथ ही बीएलओ के माध्यम से भी वोटर कार्ड बनवाए जा रहे हैं। कई जगह अधिकारियों की ओर से डुप्लीकेसी भी चेक की जा रही है।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्य ने बताया कि इस बार 2022 के विधानसभा चुनाव में कुछ बदलाव किया गया है। जिसके मुताबिक 80 साल से अधिक उम्र के मतदाताओं को घर पर ही वोट देने की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इस के साथ ही विकलांग व्यक्तियों को भी बैलट पेपर के जरिए घर पर रहकर मतदान करवाया जाएगा।मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्य ने कहना है कि प्रदेश भर में 11647 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं, प्रदेश में कुल मतदाताओं की संख्या 78 लाख 46 हजार है राज्य निर्वाचन आयोग चुनाव की तैयारी में जुटा हुआ हैं। वहीं राज्य में 1 लाख 86 हजार से अधिक सीनियर सिटीजन मतदाता हैं। उत्तराखंड के कई ऐसे इलाके हैं जहां बुजुर्ग और दिव्यांग लोग मतदान केंद्र पहुंचने में असमर्थ रहते हैं। इस सुविधा से कई बुजुर्गों और दिव्यांग जनों को फायदा मिलने की उम्मीद है। हालांकि मतदाता को इस संबंध में विभागीय अधिकारियों को अवगत कराना होगा ताकि निर्वाचन आयोग के अफसर और कर्मचारी घर पर ही उनका वोट ले सकें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button