इन पुलिसकर्मियों ने दिया ईमानदारी का परिचय, ₹66000 का iphone 11 लौटाया
सेलाकुई के पुलिस कर्मियों ने दिया ईमानदारी का परिचय…
देहरादून, उत्तराखंड: देहरादून की पुलिस सेलाकुई पुलिस चौकी के कर्मचारियों ने ईमानदारी का परिचय देते हुए करीब ₹66000 के खोए iPhone 11 को फोन मालिक को सौंपा। गश्त के दौरान पुलिसकर्मियों को यह मोबाइल मिला था। सेलाकुई पुलिस की ओर से मिली जानकारी के अनुसार आज दिनांक 5.11.2021 को कांस्टेबल 1089 दीपक चौहान कॉन्स्टेबल 394 विनोद कुमार वास्ते सुराग रस्सी पता रस्सी देखरेख अंदर इलाका थाना क्षेत्र में गश्त कर रहे थे की शिव नगर कॉलोनी में नदी के किनारे एक iphone 11 मिला जिसको ऑन करके देखा तो उसमें एक इमरजेंसी नंबर सचिन नाम के व्यक्ति का मिला जिसे कॉल करने पर पता चला कि उक्त फोन प्रेम नगर क्षेत्र से गुमशुदा हो रखा है। जिस पर फोन के मालिक नवीन बुटोला पुत्र सोहन सिंह बुटोला निवासी प्रेम नगर को फोन कर थाना सेलाकुई बुलाया गया एवं उनका फोन सकुशल उनके सुपुर्द किया गया जिस पर नवीन बुटोला द्वारा उत्तराखंड पुलिस का आभार व्यक्त कर प्रसन्नता जाहिर की। अनुमानित iphone 11 की कीमत 66000/- रुपए। सेलाकुई पुलिस कर्मियों की इमानदारी की हर कोई तारीफ कर रहा है।