धनुष पुल के पास 4.250 किलो चरस के साथ एक आरोपी पुलिस ने दबोचा…
ऑपरेशन क्रेक डाउन के अन्तर्गत थाना वनवसा जिला चम्पावत से 4.250 किलो चरस के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार
चंपावत, उत्तराखंड: चंपावत पुलिस ने 4 किलो से अधिक चरस के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। चंपावत पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, आज दिनांक 08/11/2021 को जनपद चम्पावत में पुलिस अधिक्षक श्री देवेन्द्र पीचा महोदय के निर्देशन मे चलाये जा रहे नशे के विरूद्ध ऑपरेशन क्रेक डाउन के अन्तर्गत *जनपद चम्पावत के थाना वनवसा क्षेत्रान्तर्गत पुलिस टीम वनवसा एवं ADTF/SOG चम्पावत टीम द्वारा धनुष पुल से 100 मी० सी.सी.सङक पर एक अभियुक्त के *कब्जे से 4.250 KG * बरामद कर गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण उपरोक्त के विरूद्ध थाना वनवसा में *FIR NO-80/2021 अन्तर्गत धारा 08/20 NDPS Act* पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
*अभियुक्त-*
1- जसविन्दर सिंह पुत्र लाला राम निवासी ग्राम देवरनिया थाना अमरिया जिला पीलीभीत उम्र 3२ वर्ष
*बरामदगी -* *4.250 kg चरस*
*आपराधिक इतिहास*
अभियुक्त उपरोक्त के पूर्व आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
*पुलिस टीम -*
01-श्री अविनाश वर्मा CO tankpur
02- श्री मनीष खत्री IC.SOG
03- SO श्री लक्ष्मण सिंह ps वनवसा
04-SIश्री गोविन्द बिष्ट IC.ADTF
05-SIश्री नवल किशोर ps वनवसा
06- का० मतलूब खान SOG,प्रवीण गोस्वामी SOG,नवल किशोर ADTF,मनोज बैरी SOG,राकेश रौकली ADTF