देहरादून के 18 एसआई इधर से उधर, देखें किसे मिली कहां की जिम्मेदारी…
चुनाव को देखते हुए डीआईजी व एसएसपी जन्मेजय खंडूरी ने किए बंपर तबादले
देहरादून, उत्तराखंड: डीआईजी व देहरादून एसएसपी जन्मेजय खंडूरी ने शुक्रवार को अट्ठारह सब इंस्पेक्टरों के तबादले किए हैं। जारी आदेश के अनुसार चुनाव को देखते हुए यह तबादले किए गए हैं। एसएसपी की ओर से जारी आदेश के अनुसार आगामी विधान सभा निर्वाचन के परिप्रेक्ष्य में उप निरीक्षक नागरिक पुलिस के तत्काल प्रभाव से तबादले किए गए हैं।
उ0नि0 जयवीर सिंह,
उ०नि० पंकज तिवारी
उ०नि० अरूण असवाल
उ0नि0 ज्योतिप्रसाद उनियाल
उ0नि0 प्रमोद खुगसाल
म०उ०नि० हिमानी चौधरी
उ०नि० कविन्द्र राणा
उ0नि0 बिकेन्द्र कुमार
उ0नि0 महावीर सिंह सजवाण
उ०नि० प्रवीण पुण्डीर
उ0नि0 हर्ष अरोड़ा
उ0नि0 रवि प्रसाद कवि
उ0नि0 संदीप कुमार
उ0नि0 राजेश असवाल
उ०नि० राकेश चौधरी
उ0नि0 सुनील नेगी
उ0नि0 धनंजय
उ0नि0 प्रेम सिंह नेगी के तबादले किए गए हैं। देखें आदेश किस उपनिरीक्षक को कहां की जिम्मेदारी सौंपी गई है।