ITBP महिडांडा के जवानों ने गंगोत्री धाम और कोपांग में चलाया स्वच्छता अभियान
आईटीबीपी 35वीं वाहिनी महिडांडा के जवानों ने गंगोत्री धाम और कोपांग में चलाया स्वच्छता अभियान
उत्तरकाशी, उत्तराखंड: भारतीय तिब्बत पुलिस (आईटीबीपी) 35वीं वाहिनी महिडांडा की ओर से अग्रिम चौकी कोपांग में स्वच्छ भारत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके तहत कोपांग के साथ ही गंगोत्री धाम में भी आईटीबीपी के जवानों में स्वच्छता अभियान चलाया। जवानों ने भारी मात्रा में कूड़ा एकत्रित कर लोगों को स्वच्छता के लिए प्रेरित किया।
आईटीबीपी महिडांडा के उप सेनानी सत्यनारायण भांवरिया के नेतृत्व में आईटीबीपी जवानों में गंगोत्री धाम में कड़ाके की ठंड के बीच साफ सफाई अभियान चलाया। इस दौरान आईटीबीपी कोपांग के चौकी प्रभारी ने स्वच्छ भारत अभियान को सफल बनाने पर जोर दिया और लोगों को प्रधानमंत्री के इस मिशन को आगे बढ़ाने में सहयोग की अपील की। उन्होंने कहा कि बेहतर स्वास्थ्य के लिए साफ सफाई का होना बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि आसन शुद्ध तो मंत्र शुद्ध। कहा कि बदलते दौर में पर्यावरणीय पहुलुओं में आ रहे बदलावों को देखते हुए स्वच्छता अभियान आज की जरूरत बन चुका है। इस मौके पर बड़ी संख्या में आईटीबीपी के अधिकारी व जवान उपस्थित रहे।