दुखद…हुड़ोली से 3 दिन से लापता युवती की लाश जंगल में पेड़ से लटकी मिली
मृतक युवती के परिजनों ने पाणी गांव के युवक पर लगाया हत्या का आरोप
राजस्व पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा, आरोपी की तलाश जारी
पुरोला/उत्तरकाशी, उत्तराखंड: जनपद के पुरोला विकासखंड के हुडोली गांव की 3 दिन से लापता युवती का गांव से 2 किमी दूर जंगल में एक पेड़ से संदिग्ध परिस्थितियों में लाश लटकी मिली। परिजनों ने पड़ोसी पाणी गांव के एक युवक पर युवती की हत्या कर पेड़ पर लटकाने का आरोप लगाया है। परिजनों ने राजस्व पुलिस को तहरीर देकर युवक को गिरप्तार करने की मांग की। वहीं राजस्व पुलिस ने भी आरोपी के खिलाफ हत्या व अपहरण का मामला दर्ज कर शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
परिजनों द्वारा दी गई तहरीर में कहा गया है कि पाणी गांव निवासी नवनीत पुत्र सुरेश लाल युवती को बहला-फुसलाकर कर 20 नवंबर को अपने साथ ले गया। युवती के परिजनों ने आरोप लगाया कि तीन दिन से खोजने के बाद मंगलवार दोपहर गांव के एक युवक ने बिणाई गांव के पास जंगल में पेड़ से लापता युवती की लाश होने की सूचना दी। परिजनों की तहरीर पर हुडोली राजस्व पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लिया, जिसकी शिनाख्त लापता युवती के रूप में की गई।
राजस्व पुलिस ने बताया कि परिजनों ने तहरीर पर पाणी गांव के युवक नवनीत पुत्र सुरेश पर बहला-फुसला कर हत्या कर पेड़ में लटकाने का आरोप लगाया है। मृतक युवती के परिजनों की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर अपहरण व हत्या का मुकदमा दर्ज कर लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है तथा फरार युवक की गिरफ्तारी की कार्यवाही जारी है। इस वारदात के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है। शांत वादियों वाले इलाके में इस तरह की वारदात होने से हर हर कोई स्तब्ध है। अब देखना होगा कि राजस्व पुलिस कब तक आरोपी को सलाखों के पीछे पहुंच आती है।