Breaking Newsउत्तराखंडस्वास्थ्य
उत्तराखंड में फिर बढ़ रहे कोविड केस, आज सामने आए 26 पॉजिटिव
देहरादून: उत्तराखंड में बुधवार को कोरोना के 26 नए मामले सामने आए हैं। उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार सबसे ज्यादा मामले ऊधम सिंह नगर जिले में सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार उत्तराखंड में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 3444513 तक पहुंच गया है। वहीं उत्तराखंड में 330725 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। अभी भी उत्तराखंड में 142 केस एक्टिव हैं।
आज उत्तराखंड में कोरोना के 26 नए मामले सामने आये। वही पिछले 24 घंटे में कोरोना से एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है। जनपद वार देखें पिछले 24 घंटे में सामने आए कोरोना के नए संक्रमित मरीज…
देहरादून07
हरिद्वार01
पौड़ी00
उतरकाशी00
टिहरी00
बागेश्वर00
नैनीताल02
अल्मोड़ा 04
पिथौरागढ़02
उधमसिंह नगर09
रुद्रप्रयाग00
चंपावत01
चमोली00