चमोली जिले के घाट ब्लॉक में सामने आया दिल दहला देने वाला मामला, एक ही परिवार के 5 लोग मृत मिले, मचा हड़कंप
चमोली, उत्तराखंड: आज गुरुवार को उत्तराखंड के चमोली जिले में एक दिल दहला देने वाली दुखद घटना सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार चमोली जिले के घाट ब्लॉक के घुनी गांव में एक पीआरडी जवान ने 3 बच्चों और पत्नी को मौत के घाट उतारने के बाद खुद फांसी का फंदा लगाकर पूरे परिवार की जीवन लीला समाप्त कर दी। हालांकि डॉक्टरों का कहना है कि मौत के कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आने के बाद ही चलेगा लेकिन आसपास के लोगों और पुलिस ने आशंका जताई है कि पूरे परिवार को मौत के घाट उतारने के बाद पीआरडी में तैनात जवान ने अपनी जीवन लीला को भी समाप्त कर दिया। गुरुवार को उत्तराखंड के चमोली जिले के घाट से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। घाट के दूरस्थ गांव घुनी में एक ही परिवार के 3 बच्चों सहित पति- पत्नी को संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाया गया है।
राजस्व टीम ने मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन की और शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाए। मौत के कारणों का अभी कुछ पता नहीं चल पाया है। नायब तहसीलदार धीरज राणा ने बताया कि पोस्टमार्टम के लिए चिकित्सकों की टीम गांव में ही बुलाई गई।
इस ऑनर किलिंग के दुखद मामले की सूचना के बाद घुनी गांव के दिनेश पुत्र ध्यानी राम 38 साल, बीरा देवी पत्नी दिनेश 35 साल, अक्षय 7 वर्ष, नेहा 13 वर्ष और अरुण 8 वर्ष के शव बरामद किए गए हैं। उन्होंने बताया कि दिनेश ने एक कमरे में रस्सी के सहारे छत पर फांसी लगाई हुई थी,जबकि वीरा देवी और बच्चों के शव दूसरे कमरे में बरामद हुए। इस घटना से घुनी गांव में मातम पसरा हुआ है। नायब तहसीलदार धीरज राणा ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मामले का खुलासा हो पाएगा। यह मामला सामने आने के बाद गांव में हड़कंप मचा रहा। आसपास के ग्रामीणों के साथ ही जिसने भी इस बारे में सुना वह मौके की ओर दौड़ पड़ा। इस तरह एक पूरे परिवार का इस दुनिया से चला जाना कई बड़े सवाल अपने साथ ही दफन कर गया। पुलिस और राजस्व प्रशासन मामले की जांच कर रहा है। पीआरडी में तैनात रहे इस जवान ने किस हालात में यह कदम उठाया या फिर इस मामले के पीछे किसका हाथ है, यह अभी जांच का विषय है।