Breaking Newsअपराधआस-पड़ोसउत्तराखंडसमाज
Trending
दून के इस इलाके में युवक की गोली मारकर हत्या, पुलिस कर रही तफ्तीश
राजधानी देहरादून के शांत इलाके में गोली चलने से मची सनसनी
देहरादून, उत्तराखंड : उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के नकरौंदा इलाके में कल देर रात करीब 10:30 बजे मकान मालिक की बेटी या दामाद ने एक मजदूर युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। देर रात मिली जानकारी के अनुसार नकरौंदा में युवक की गोली मारकर हत्या की गई है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृत लड़का नजीबाबाद का रहने वाला है और मालसी पुलिया पर वेल्डिंग का काम करता था। मकान मालिक के बेटे ने गोली मारी या दामाद ने अभी क्लियर नहीं है। गोली चलने के बाद मौके पर सनसनी फैल गई। किसी तरह लोगों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी। सूचना मिलने पर काफी देर बाद पहुंची पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है। गोली चलाने के कारण का अभी कुछ भी पता नहीं चल पाया है।