Covid19 उत्तराखंड…24 घंटे में 4818 शिकार, 4 को उतारा मौत के घाट!
देहरादून, उत्तराखंड: उत्तराखंड में कई दिनों से उछाल मार रहे कोरोनावायरस संक्रमण के मामले आज पिछले कई दिनों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। आज उत्तराखंड में पिछले कई दिनों यात्रियों के महीनों का कोविड के नए मामलों ने रिकॉर्ड तोड़ दिया है। आज सबसे ज्यादा मामले राज्य में दर्ज किए गए हैं। उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार 24 घंटे में 4818 कोरोना के नए मरीज सामने आए हैं। इसके साथ ही इस महामारी से पिछले 24 घंटे में 4 लोगों की मौत भी हुई है। लगातार बढ़ रहे संक्रमण के मामले और मौतों की संख्या कहीं ना कहीं स्वास्थ्य विभाग और शासन प्रशासन की चिंता बढ़ा रहे हैं। उतराखंड स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन
उत्तराखंड में कोरोना मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 386951
वहीं उत्तराखंड मे 347175 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुये
अभी भी उत्तराखंड में 24255 केस एक्टिव
आज उत्तराखंड में कोरोना के (4818) मामले सामने आये।
देहरादून1601
हरिद्वार706
पौड़ी181
उतरकाशी63
टिहरी161
बागेश्वर106
नैनीताल692
अलमोड़ा291
पिथौरागढ़106
उधमसिंह नगर590
रुद्रप्रयाग101
चंपावत62
चमोली158
आज कोरोना से मरने वालों की संख्या है 04
देखें आज का विस्तृत कोरोना हेल्थ बुलेटिन….