देहरादून, उत्तराखंड : जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी डाॅ. आर राजेश कुमार ने अवगत कराया है कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के लिए 21 जनवरी 2022 से नाम निर्देशन करने की कार्यवाही प्रारम्भ होगी। जनपद देहरादून में स्थित विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों से निर्वाचन लड़ने वाले उम्मीदवारों के नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने को स्थान एवं कक्ष निर्धारित किये गए है। जनपद में नामांकन के लिए सभी व्यवस्थाएं एवं तैयारी पूर्ण कर ली गई है तथा नाम निर्देशन से सम्बन्धित समस्त कार्यवाही आंवटित विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रवार कक्षों में सम्पन्न की जाएंगी।
विधानसभा 15-चकराता (अजजा) के लिए तहसीलदार न्यायालय कक्ष कालसी, 16- विकासनगर के लिए उप जिला मजिस्ट्रेट न्यायालय कक्ष विकासनगर, 17- सहसपुर के लिए तहसीलदार न्यायालय कक्ष विकासनगर, 18-धर्मपुर के लिए नगर मजिस्ट्रेट न्यायालय कक्ष देहरादून, 19-रायपुर के लिए उप जिला मजिस्ट्रेट न्यायालय कक्ष सदर देहरादून, 20- राजपुर (अजा) सहायक अभिलेख अधिकारी न्यायालय कक्ष देहरादून, 21- देहरादून कैन्टोमेंट के लिए जिला मजिस्ट्रेट न्यायालय कक्ष मजिस्ट्रेट परिसर देहरादून, 22-मसूरी के लिए उप जिला मजिस्ट्रेट कैम्प न्यायालय कक्ष मजिस्ट्रेट परिसर देहरादून, 23-डोईवाला के लिए उप जिला मजिस्ट्रेट न्यायालय कक्ष डोईवाला, 24- ऋषिकेश के लिए उप जिला मजिस्ट्रेट न्यायालय कक्ष ऋषिकेश निर्धारित किया गया है।