
देहरादून, उत्तराखंड: पहाड़ी प्रदेश उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। कोरोना ने हर तरह से अपनी रफ्तार को कायम रखा है। रोज कई लोगों की कोरोना संक्रमण के कारण मौत भी हो रही है। पिछले 24 घंटे की बात करें तो उत्तराखंड में 2904 कोरोना के नए पाॅजीटिव केस दर्ज किए गए हैं जबकि चार लोगों की कोरोना महामारी से मौत हुई है।
वहीं, जारी की गई हेल्थ रिपोर्ट के अनुसार 1241 लोग कोरोना को मात भी दे चुके हैं। राज्य में एक्टिव केस अब 32880 हो चुके हैं। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में सबसे ज्यादा 1016 नए पाॅजीटिव केस दर्ज किए गए हैं। वहीं, हर जिले में कोरोना का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है। लोगों की अनदेखी इस महामारी को फैलाने में मदद कर रही है। देखिए पिछले 24 घंटे में उत्तराखंड में कितने मामले कहां-कहां दर्ज किए गए…