Breaking Newsआस-पड़ोसउत्तराखंडदेश-विदेशसमाज
Trending

जिंदा व्यक्ति को मृत घोषित करने के बाद लेखपाल ने किया फोन, जानिए फिर क्या हुआ…

जिंदा इंसान को कर दिया मृत घोषित, जिंदा व्यक्ति ने पटवारी के फोन आने के बाद डीएम से की जांच की मांग

देहरादून, उत्तराखंड: उत्तराखंड के सरकारी विभागों का भी गजब हाल है व्यक्ति जिंदा है और लेखपाल फोन कर पूछ रहे हैं कि आप जिंदा हो आप की तो मौत हो चुकी है? ऐसा गंभीर मामला देहरादून में सामने आने के बाद प्रार्थी ने डीएम को पत्र लिखकर जांच की मांग की है। देहरादून निवासी प्रार्थी चमन लाल ने डीएम को पत्र लिखकर कहा कि, “प्रार्थी अत्यंत खेद एवं आश्चर्य के साथ आपसे सादर प्रार्थना करता है कि प्रार्थी एक सम्मानित नागरिक है, एवं देहरादून नगर में वैली गैस सर्विस का प्रोपराइटर है तथा L.P.G. गैस डिस्ट्रीब्यूटर एसोसिएशन उत्तराखंड का प्रदेश अध्यक्ष भी है।

प्रार्थी दिनांक 14-04-2021 से 10-05-2021 तक कोरोना से ग्रषित होने के कारण कोरन्टाइन हुआ था, और स्वस्थ होकर अपने कार्यों में संलग्न हो गया था, महोदय दिनांक 27-01-2022 को समय 3:14 बजे अपराहन मोबाईल नंबर 08433235857 से प्रार्थी के मोबाइल नंबर 09411361155 पर कॉल आई, प्रार्थी ने कॉल अटेंड की तो कॉलर ने कहा की मैं मिनाक्षी कठैत लेखपाल तहसील सदर देहरादून से बोल रही हूँ, हमारे अभिलेखों में कोविड काल में चमन लाल की मृत्यु हो जाना दर्ज है, क्या चमन लाल हैं, प्रार्थी ने आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा की हाँ मैं जिन्दा हूँ और आपसे बात भी मैं चमन लाल ही कर रहा हूँ।

महोदय इस कॉल से प्रार्थी को आश्चर्य होने के साथ-साथ मन को बड़ा धक्का लगा तथा प्रार्थी कुछ देर के लिए अत्यंत भयभीत हुआ और अपने आप को काफी ठगा सा महसूस करने लगा, महोदय इस सम्बन्ध में यह सादर अवगत करना है कि इस तरह के मामलों में हल्का लेखपाल को भौतिक रूप से जाँच करनी चाहिए थी जो नहीं की गई केवल बिना जाँच के ही प्रार्थी को मृत घोषित कर दिया गया और फिर केवल टेलीफोनिक बात से जाँच कर प्रार्थी जिन्दा है या फिर वास्तव में मर गया प्रकरण की जाँच की गई जो केवल एक खाना पूर्ति मात्र कही जाएगी।

उन्होंने यह भी अवगत कराया कि यह एक गंभीर प्रकरण है चूँकि इस प्रकरण से प्रार्थी एवं प्रार्थी के परिवार को बड़ा झटका लगा कि किसी भी अधिकारी द्वारा बिना भौतिक जाँच के बिना ही एक जिन्दा व्यक्ति को राजकीय अभिलेखों में मृत घोषित कर दिया गया है। अतः महोदय से निवेदन है कि इस प्रकरण की जाँच किसी राजपत्रित अधिकारी से कराकर ऐसे गैर जिम्मेदार अधिकारियों के विरुद्ध उचित कानूनी / विभागीय जाँच कर उचित कार्यवाही करने की कृपा करें। -चमन लाल पुत्र श्री नत्थू सिंह निवासी 25 एकता एविन्यू राजपुर रोड देहरादून
प्रदेश अध्यक्ष L.P.G. डिस्ट्रीब्यूटर एसोसिएशन उत्तराखंड मोबाइल नंबर 09411361155”

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button