सटीक साबित हुई मौसम विभाग की भविष्यवाणी, दून में झमाझम बारिश
ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी, फरवरी में भी दिसंबर-जनवरी जैसा अहसास
देहरादून, उत्तराखंड: 1 दिन पहले मौसम विभाग की ओर से जारी की गई बारिश और बर्फबारी की भविष्यवाणी एकदम सटीक साबित हुई है। आज सुबह-सुबह उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में झमाझम बारिश हुई। हालांकि कुछ देर बाद बारिश बंद हो गई, लेकिन आसमान में बादलों का डेरा और हाड चीरती हवाएं चल रही हैं। मौसम इतना ठंडा हो गया है कि फरवरी में भी जनवरी और दिसंबर जैसे हालात लग रहे हैं।
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में जहां सुबह सुबह बारिश हुई है, वहीं ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी के बाद ठंड में काफी इजाफा हुआ है। उत्तराखंड के मौसम विभाग ने 1 दिन पहले 9 फरवरी और 10 फरवरी को बारिश होने की संभावना जताई थी जो की सटीक साबित हुई है। अब देखना होगा कि कल भी ऐसे ही मौसम रहेगा या फिर धूप खिलेगी। आज 4:00 बजे तक भी भारी बारिश की संभावना जताई गई है। राजधानी देहरादून के साथ ही मैदानी इलाकों में सुबह-सबह बारिश के बाद आसमान में बादल छाए हुए हैं, जिससे ठंड काफी बढ़ गई है। कई इलाकों में अभी भी बूंदाबांदी जारी है जिससे सभी का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है लोग अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए यह तो भीग रहे हैं या फिर काफी परेशान होकर पहुंच रहे हैं।