28 मार्च से होंगी उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं, देखें पूरा शेड्यूल…

देहरादून, उत्तराखंड: चुनाव आचार संहिता के बीच उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षाओं के कार्यक्रम जारी कर दिए गए हैं। वहीं, सीबीएसई बोर्ड ने भी 2 दिन पहले अपने परीक्षाओं के शेड्यूल जारी किया है। उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं का शेड्यूल उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद रामनगर नैनीताल की ओर से जारी कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार बोर्ड की लिखित परीक्षाएं 28 मार्च 2022 से 18 अप्रैल 2022 तक होंगी। विगत तीन फरवरी को इस संबंध में परीक्षा समिति की बैठक भी हुई थी, जिसे सहमति प्रदान कर दी गई है।
आपको बता दें कि सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाओं का कार्यक्रम भी जारी कर दिया गया है। कोरोना के मामलों में ऐसे ही स्थिरता बनी रही तो परीक्षाओं को संपन्न करवाने में कोई दिक्कत नहीं होगी, लेकिन अगर मामले बढ़े तो पिछले साल की तरह परीक्षाओं पर फिर से संकट आ सकता है। तीन दिन पहले ही प्रयोगात्मक परीक्षाओं के लिए तिथियां जारी की गई थी। आप भी देखिए जारी परीक्षा कार्यक्रम….