कोरोना से मौतों का सिलसिला जारी, देखें कितने हुए आज संक्रमित

देहरादून, उत्तराखंड: उत्तराखंड में कोरोना के नए संक्रमित मामलों में जरूर गिरावट आ रही है, लेकिन कोविड से मौत के मामले अभी चिंता बढ़ाए हुए हैं। छोटे से उत्तराखंड राज्य में 24 घंटे में भी कोरोनावायरस संक्रमण से चार मरीजों की मौत हुई है। दूसरी ओर पिछले 24 घंटे में 271 नए पॉजिटिव केस सामने दर्ज किए गए हैं।
उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग की ओर से आज जारी की गई कोविड-19 हेल्थ बुलेटिन के अनुसार 1422 लोग पिछले 24 घंटे कोरोना को हराकर घर लौटे हैं। जबकि एक्टिवेट केस अब 4043 रह गए हैं। कोरोना के सबसे ज्यादा मामले जनपद देहरादून में ही सामने आए हैं। विगत 24 घंटे में देहरादून में 147 केस दर्ज किए गए हैं। वही कोरोना से मौत के मामलों की बात करें तो दून अस्पताल में दो, एम्स ऋषिकेश में एक और एमएच देहरादून में एक कोविड-19 मरीज की मौत हुई है। देखें आज का विस्तृत कोविड19 हेल्थ बुलेटिन…
अल्मोड़ा -09
बागेश्वर- 04
चमोली -23
चम्पावत -02
देहरादून -147
हरिद्वार -24
नैनीताल- 22
पौड़ी गढ़वाल- 13
पिथौरागढ़- 03
रुद्रप्रयाग -11
टिहरी गढ़वाल -03
उधमसिंहनगर -09
उत्तरकाशी -01