वोटिंग में भी महिलाएं आगे, 2017 के करीब रहा उत्तराखंड में मतदान प्रतिशत; देखें आंकड़े
देहरादून, उत्तराखंड: हर क्षेत्र में आगे रहने वाली महिलाएं पहाड़ी प्रदेश उत्तराखंड में मतदान में भी नंबर वन हैं। निर्वाचन आयोग की ओर से जारी किए गए आंकड़ों से तो यही तस्वीर सामने आई है। उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव 2022 के संभावित अंतिम आंकड़े निर्वाचन आयोग की ओर से जारी कर दिए गए हैं। 70 विधानसभा सीटों के लिए विगत 14 फरवरी को हुए मतदान में पुरुषों की बजाय महिलाओं में ज्यादा उत्साह देखने को मिला। महिलाओं का मतदान प्रतिशत पुरुषों से अधिक है। निर्वाचन आयोग से जारी फाइनल आंकड़ों के मुताबिक राज्य की 70 सीटों के लिए 65.37 प्रतिशत मतदान हुआ।
उत्तराखंड के कई अति दुर्गम और दुर्गम इलाकों से पोलिंग पार्टी के मंगलवार को सभी जिला मुख्यालयों पर पहुंचने के बाद आज बुधवार रात तक मतदान के वास्तविक प्रतिशत का आंकलन किया गया। मतदान के दौरान 2017 की तरह ही लोगों में उत्साह देखा गया। वोटिंग प्रतिशत भी 65 के करीब रहा है। महिलाओं का वोटिंग प्रतिशत सबसे ज्यादा रहा। इसका एक यह भी कारण है कि पहाड़ी प्रदेश उत्तराखंड में अधिकतर पुरुष नौकरी आदि के कारण घर से बाहर ही रहते हैं। ऐसे में सभी जिम्मेदारियां महिलाओं के ऊपर ही रहती हैं। इसके साथ ही मतदान के लिए भी कम ही लोग घर जा पाते हैं। कुछ जिलों में हालांकि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जरूर हर एक मतदाता घर तक पहुंचता है लेकिन सामान्य निर्वाचन में नौकरी आदि के कारण बाहर रहने वाले पुरुष कम ही अपने घर तक पहुंचते हैं।
उत्तराखंड में अभी तक हुए विधानसभा चुनाव मतदान का प्रतिशत…
2002– 54.34
2007- 63.10
2012- 66.85
2017- 65.64
2022- 65.37