Breaking Newsउत्तराखंडदेश-विदेशसमाज

तपोवन-विष्णुगाड़ जल विद्युत परियोजना की टनल से एक और शव बरामद

1 साल पहले इस क्षेत्र में आई थी भयंकर बाढ़, 70 लोगों का अभी तक  नहीं लगा कोई सुराग

जोशीमठ/चमोली, उत्तराखंड: चमोली जनपद की निर्माणाधीन तपोवन-विष्णुगाड़ जल विद्युत परियोजना की टनल से आज सोमवार को एक और शव बरामद हुआ है। यहां से अभी तक लापता हुए 205 लोगों में से 137 लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैं। जबकि आपदा में लापता 70 लोगों का अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है।

आपको बता दें कि पिछले वर्ष 7 फरवरी को ऋषिगंगा नदी में आई बाढ़ के दौरान एनटीपीसी की तपोवन विष्णुगढ़ परियोजना में कार्य कर रहे 205 मजदूर और कर्मचारी बाढ़ के सैलाब में लापता हो गए थे। जिसके बाद से यहां अभी तक शवों के मिलने का सिलसिला जारी है। इसी क्रम में सोमवार को किमाणा गांव निवासी रोहित भंडारी पुत्र डबल सिंह भंडारी का शव बरामद हुआ है।

मृतक की पहचान उसके जेब में मिले आधार कार्ड के आधार पर की गई है। जानकारी के अनुसार रोहित अपने माता पिता की इकलौती संतान थी, वह एनटीपीसी की सहायक कम्पनी ऋत्विक में कार्य करता था। सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस की ओर से आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button