‘अ’मंगल मंगल…ड्यूटी जा रहे शिक्षकों की कार गिरी, 3 की मौत; 2 गंभीर घायल
कोटद्वार, उत्तराखंड: उत्तराखंड में आज मंगलवार का दिन अमंगल साबित हो रहा है। दो सड़क हादसों में 17 लोगों की अभी तक मौत हो चुकी है। देर रात जहां चम्पावत में शादी का वाहन दुर्घटग्रस्त हुआ तो वहीं अब एक और दुःखद खबर आ रही है कि कोटद्वार से दुगड्डा की तरफ जा रही शिक्षक स्टाफ की टैक्सी दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। जानकारी के अनुसार आज प्रातः करीब 9.30 बजे कोटद्वार से ड्यूटी जा रहे शिक्षकों को लेकर एक दुगड्डा के पास फतेहपुर बैंड के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिससे उसमे सवार तीन की मौके पर ही मौत हो गई है जबकि दो की हालत गम्भीर बताई जा रही है।घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि इस हादसे में तीन टीचरों की मौके पर ही मृत्यु हो गई है और 2 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों को कोटद्वार बेस अस्पताल पहुंचाया गया है ।
घटना सुबह करीब 9.30 बजे की है। यह टीचर स्टाफ़ इंटर कॉलेज सारी का बताया जा रहा है। अभी प्राथमिक सूचना के अनुसार हादसे का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। गाड़ी नबर uk15c0853 है। लगातार हो रही सड़क हादसों के कारण रोज की तरह कोई ना कोई अपनी जान गंवा रहा है।