24 घंटे में टिहरी में कोरोना से सिर्फ एक संक्रमित, देखें आज का बुलेटिन
देहरादून, उत्तराखंड: उत्तराखंड में विगत कुछ दिनों से कोरोना के मामले 150 से 200 के बीच दर्ज किए जा रहे हैं। दूसरी ओर कोरोना से मौतें भी कभी एक तो कभी दो दर्ज हो रही हैं। उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी कोविड-19 हेल्थ बुलेटिन के अनुसार आज बुधवार को कोविड 19 के 156 नए केस दर्ज किए गए हैं। जबकि कोविड 19 संक्रमित एक मरीज की मौत हुई है।
पिछले 24 घंटे में कोरोना के मामले की बात करें तो 206 लोग रिकवर होकर अपने-अपने घर लौटे हैं। अब राज्य में एक्टिव केस 1026 रह गए हैं। सबसे ज्यादा 53 मामले देहरादून में दर्ज किए गए। वहीं, हरिद्वार में 15, पौड़ी में 06 उतरकाशी में 02, टिहरी में 01, बागेश्वर में 04, नैनीताल में 08, अल्मोड़ा में 14, पिथौरागढ़ में 10, ऊधमसिंह नगर में 03, रुद्रप्रयाग में 17, चंपावत में 07 और चमोली में 16 नए केस दर्ज किए गए हैं। देखें विस्तृत हेल्थ बुलेटिन….