देहरादून, उत्तराखंड: उत्तराखंड राज्य में कोरोना के केस लगातार कम होते जा रहे हैं। पिछले 24 घंटे में पूरे राज्य में मात्र 61 केस दर्ज किए गए हैं। जबकि 120 लोग रिकवर होकर घर लौटे हैं। प्रदेश में अब एक्टिव केस 919 रह चुके हैं। रिकवरी दर 95.21 प्रतिशत है। सबसे ज्यादा चिंता कोरोना से होने वाली मौतें बढ़ा रही हैं। आज की बात करें तो राज्य में तीन लोगों की कोविड 19 संक्रमण के कारण मौत हुई है। कुछ दिन से मौत के केस भी कम हो रहे थे लेकिन, आज तीन मरीजों की मौत हुई है। दो मौतें महंत इंद्रेश हॉस्पिटल देहरादून और एक मौत रुड़की हरिद्वार में हुई है।
रोज दर्ज किए जा रहे मामलों की बात करें तो आज मात्र 61 केस सामने आए हैं। अल्मोड़ा में 12 तो देहरादून में सबसे ज्यादा 21 कोविड के मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं, दो जिलों में एक भी कोविड केस नहीं आया है। देखें आज का विस्तृत कोरोना हेल्थ बुलेटिन…