दुःखद…अनियंत्रित होकर खाई में गिरी ट्रैक्टर-ट्राॅली, नीचे दबे 18 साल के ड्राइवर की मौत

बागेश्वर, उत्तराखंड: बागेश्वर जनपद के कपकोट थाना इलाके में काफली-कमेड़ा सड़क में कार्य के दौरान एक ट्रैक्टर टाॅली अचानक अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। इससे ट्रैक्टर चला रहे 18 वर्षीय चालक की मौके पर ही वाहन के नीचे दब जाने से मौत हो गई।
जानकरी के अनुसार बागेश्वर जिले के कपकोट थाना अंतर्गत एक ट्रैक्टर ट्रॉली वाहन निर्माणाधीन काफली-कमेड़ा सड़क में मोटर मार्ग पर कार्य के दौरान अचानक से अनियन्त्रित होकर लगभग 5 मीटर सड़क से नीचे गिर गई। ट्रैक्टर ट्रॉली चालक रोहित सिंह, पुत्र बाल सिंह उम्र 18 वर्ष निवासी भत्ता कालौनी दोहरी वकील थाना काशीपुर जनपद ऊद्यमसिंह नगर उत्तराखंड की अपने ही ट्रैक्टर ट्रॉली के नीचे दब जाने के कारण मौके पर ही मौत हुई। टैक्टरट्रॉली में केवल चालक ही सवार था।
कपकोट थाना पुलिस व एसडीआरएफ यूनिट ने रेस्क्यू अभियान चलाकर ट्रैक्टर चालक के मिट्टी में दबे हुए शव को बाहर निकालकर पंचायतनामा एवं पोस्टमार्टम की कार्यवाही की। पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है।