यहां जानवर चुगाने गए 60 साल के बुजुर्ग पर भालू ने किया हमला, हालत गंभीर
खटीमा/रुद्रपुर, उत्तराखंड: उत्तराखंड में अक्सर वन्यजीवों और मानव के बीच संघर्ष की घटनाएं सामने आती रही हैं। हाथी, गुलदार, बाघ से लेकर कई जानवर लोगों पर हमला करते रहे हैं। अब खटीमा की दक्षिणी जौलासाल वन रेंज में अपने जानवन चुगाने गए एक 60 वर्षीय बुजुर्ग पर भालू ने हमला कर दिया। भालू के हमले में वह गंभीर रूप से घायल है। वन कर्मियों ने गश्त के दौरान बुजुर्ग को घायल पड़ा देखा तो इलाके के नागरिग अस्पताल में भर्ती करवाया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद पीड़ित बुजुर्ग को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। भालू ने बुजुर्ग को बुरी तरह से जख्मी कर दिया है। कुछ दिन पहले ही जौलासाल वन रेंज में एक 5 साल के बच्चे पर गुलदार ने हमला कर दिया था। इस इलाके में अक्सर जंगली जानवर इंसानों पर हमला कर रहे हैं।
आपको बता दें कि भालू के हमले में बुजुर्ग के घायल होने की सूचना दक्षिणी जोलासाल वनरेंज के वन कर्मियों को मिलने पर वह मौके पर पहुंचे और घायल बुजुर्ग शमशेर अली (60) को इलाज के लिए खटीमा के नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया। नागरिक अस्पताल के चिकित्सकों ने भालू के हमले में घायल बुजुर्ग को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर को रेफर कर दिया है। वन विभाग के अफसरों के अनुसार भालू के हमले की घटना दक्षिणी जौलासाल वन रेंज के उत्तरी बीट कंपार्टमेंट 8 में हुई है। रेंजर विजय भट्ट ने जंगल से लगे ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगों से अपील की है कि वह सुबह व शाम के वक्त जंगलों के आसपास न जाएं ताकि जंगली जानवरों के हमलों से बचा जा सके। वहीं, भालू के हमले में घायल बुजुर्ग की हालत अभी भी गंभीर बताई जा रही है।