दुःखद…चालक को आई झपकी, ट्रैक्टर ट्रॉली में जा घुसी स्कोर्पियो; 2 की मौके पर ही मौत

राजस्थान से गंगा स्नान के लिए हरिद्वार आ रहा था परिवार, बहादराबाद थाना इलाके में हुआ भीषण हादसा, कार काटकर बाहर निकाले दोनों शव
हरिद्वार, उत्तराखंड: उत्तराखंड में दर्दनाक हादसों का सिलसिला लगातार जारी है। ताजा खबर हरिद्वार से आ रही है। हरिद्वार जनपद के बहादराबाद थाना क्षेत्र में दर्दनाक हादसा हो गया। राजस्थान से गंगा स्नान के लिए हरिद्वार आ रहा है एक परिवार बहादराबाद थाना क्षेत्र में हादसे का शिकार हो गया। यहां तेज रफ्तार स्कॉर्पियो और ट्रैक्टर-ट्राली की भीषण टक्कर में पिता-पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई। घटना से मौके पर चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। स्कॉर्पियो और ट्रैक्टर ट्रॉली की टक्कर इतनी भीषण थी कि पिता पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई। स्कॉर्पियो कार का भी कचूमर बन गया। बाद में स्कॉर्पियो को काटकर बड़ी मशक्कत के बाद 3 साल के बच्चे और उसके पिता का शव बाहर निकाला गया।
जानकारी के अनुसार इस स्कॉर्पियो में सात लोग मौजूद थे। हादसे के बाद कई घंटों की मशक्कत कर पिता-पुत्र के शव को गाड़ी काटकर बाहर निकाला गया। पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अन्य लोग भी गंभीर घायल बताए जा रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार राजस्थान से आज सुबह एक परिवार गंगा स्नान करने अपनी स्कॉर्पियो से हरिद्वार आ रहा था।
पुलिस के अनुसार उनकी गाड़ी बहादराबाद थाना क्षेत्र में बधेड़ी राजपूताना के पास ही पहुंची थी कि चालक को नींद की झपकी लग गई। जिससे उनकी गाड़ी उनसे आगे चल रही ट्रैक्टर-ट्राली से टकरा गई। चलती गाड़ी ट्रैक्टर में पीछे से जा टकराई। घटना में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में पीता पुत्र बताए जा रहे हैं। बच्चे की उम्र 3 साल है। ड्राइवर समेत अन्य लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।