आचार संहिता हटते ही 3 आईएफएस अफसर किए इधर उधर, देखें किसे कहां भेजा
देहरादून, उत्तराखंड: उत्तराखंड में चुनाव के बाद आचार संहिता हटने के बाद तीन आईएफएस अफसरों के तबादले किए गए हैं। उत्तराखंड शासन ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। स्थानांतरण आदेश के अनुसार उप वन संरक्षक दीपक कुमार को हरिद्वार का प्रभागीय वनाधिकारी बनाया गया है। दीपक कुमार पूर्व में लैंसडौन वन प्रभाग के डीएफओ थे। यहां पर पूर्व वन मंत्री हरक सिंह रावत से विवाद के चलते दीपक कुमार को वन विभाग मुख्यालय से अटैच कर दिया था। आचार संहिता खत्म होते ही शासन ने उनका स्थानांतरण हरिद्वार वन प्रभाग में कर दिया है।
वहीं, वन संसाधन परियोजना जायका से उप वन संरक्षक आईएफएस अमित कंवर को राजाजी नेशनल पार्क का डिप्टी डायरेक्टर बनाया गया है। यह पद काफी समय से खाली चल रहा था, जहां अब कंवर की तैनाती कर दी गई है।
दूसरी ओर हरिद्वार वन प्रभाग के डीएफओ आईएफएस धर्म सिंह मीणा को अपर सचिव वन की नई जिम्मेदारी सौंप दी गई है। बताते चलें कि चुनाव से पहले जैसे ही धर्म सिंह मीणा हरिद्वार में डीएफओ बने उनके खिलाफ प्रभाग में जबरदस्त विवाद हो गया था। उनके खिलाफ सभी कर्मचारी एकजुट हो गए थे और उन पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए उनके ट्रांसफर की मांग कर रहे थे। जिसको देखते हुए अब यह मामला भी शासन ने हल करते हुए धर्म सिंह मीणा को हरिद्वार वन प्रभाग से ट्रांसफर कर दिया है।