
देहरादून, उत्तराखंड: उत्तराखंड सरकार के नए मुख्यमंत्री और मंत्रियों ने 1 दिन पहले अपने पद और गोपनीयता की शपथ ले ली है। शपथ ग्रहण के बाद ही कई वरिष्ठ नेता बनाए गए मंत्रिमंडल से नाराज भी बताए जा रहे हैं। हरिद्वार विधायक मदन कौशिक, डीडीहाट विधायक बिशन सिंह चुफाल, कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत, विकासनगर विधायक मुन्ना सिंह चौहान नाराज बताए जा रहे हैं। अब देखना होगा कि इन सब नेताओं की नाराजगी का कितना असर भाजपा हाईकमान पर पड़ता है और क्या मंत्रिमंडल का विस्तार किया जा सकता है।
मंत्रिमंडल में 8 नए मंत्री शामिल होने के बाद भाजपा के भीतर उठने लगी बगावत की रार,
डीडीहाट वरिष्ठ विधायक बिशन सिंह चुफाल भी नाराज
छठवीं बार विधायक बने हैं बिशन सिंह चुफाल
नैनीताल के कालाढूंगी सीट से विधायक बने बंशीधर भगत भी मंत्रिमंडल से हैं नाराज,
कालाढूंगी क्षेत्र से सातवीं बार विधायक बने हैं बंशीधर भगत,