Breaking Newsआस-पड़ोसउत्तराखंडदेश-विदेशसमाज
Trending
शीघ्र फिल्म बोर्ड का गठन करे उत्तराखंड सरकार, उफतारा ने उठाई मांग

देहरादून, उत्तराखंड: उत्तराखंड फिल्म एवं रेडियो एसोसिएशन (उफतारा) शीघ्र ही भव्य फ़िल्म महोत्सव एवं सम्मान समारोह आयोजित करेगा। उफतारा ने नई सरकार को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए उम्मीद व्यक्त की है कि सरकार प्रादेशिक फ़िल्म एवं कलाकारों के उत्थान के लिए कार्य करेगी। उफतारा समय-समय पर कलाकारों और संस्कृति से जुड़े लोगों की आवाज बनकर सामने आ कर आता रहा है।
आज यहां देहरादून में उफतारा कार्यालय में अध्यक्ष गम्भीर सिंह जयाड़ा की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में सरकार से मांग की गई कि शीघ्र ही फ़िल्म बोर्ड का गठन किया जाय। बैठक में उफतारा संरक्षक प्रदीप भण्डारी, पूर्व अध्यक्ष चन्द्रवीर गायत्री, महासचिव डॉ. अमरदेव गोदियाल, दीपक नौटियाल, श्रीमती कमलेश भण्डारी आदि सम्मलित हुए।