Breaking Newsआस-पड़ोसउत्तराखंडदेश-विदेशसमाज
Trending

धू धू कर जला देवदार की लकड़ी से बना तीन मंजिला घर, लाखों का नुकसान; 6 परिवार बेघर

बिजली के तार में शार्ट सर्किट से आग लगने की बात आ रही सामने, सारा सामान जलकर खाक

उत्तरकाशी, उत्तराखंड: उत्तरकाशी जिले में अक्सर आग से कई घर खाक होते रहे हैं। कभी मोरी तो कभी बड़कोट आम लोगों इलाके में भीषण आग लगने की घटनाएं सामने आती रही हैं। आज तड़के करीब साढ़े तीन बजे उत्तरकाशी जिले के तहसील बड़कोट के ग्राम कोटला गांव में 5-6 परिवारों का तीन मंजिला  देवदार की लकड़ी से बने मकान पर आग लगने से पूरा घर खाक हो गया। ग्रामीणों ने आग को बुझाने का प्रयास किया। प्रभावित परिवारों के घरेलू सामान, बर्तन बिस्तर, कपड़े, जेवरात व नगदी आदि सामान जलकर नष्ट होना बताया गया है। गनीमत यह रही कि अन्य कोई जन-पशु हानि नहीं हुई है। आग लगने की सूचना के बाद पूरे गांव में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। ग्रामीणों ने कफी कोशिश की, लेकिन देवदार की लकड़ी में एक बार आग लगने के बाद उस पर काबू पाना बहुत मुश्किल है। ग्रामीणों के पास संसाधनों की भी कमी थी। जिससे आग को काबू नहीं कर पाए और पूरा मकान धू धू कर जलता रहा।

आपदा प्रबंधन ने बताया कि तड़के करीब साढे तीन बजे सूचना प्राप्त होने पर प्रभारी निरीक्षक बडकोट गजेन्द्र दत्त बहुगुणा के नेतृत्व में थाना बडकोट पुलिस, फायर व एसडीआरएफ की टीम आवश्यक उपकरणों के साथ तुरन्त मौके पर पहुंचे व त्वरित कार्यवाही करते हुये स्थानीय लोगों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग से ग्राम कोटला निवासी साईबू लाल पुत्र हरा लाल, सन्तलाल पुत्र शफटणू , दर्शन लाल पुत्र हन्सेरु आदि के सामूहिक आवासीय भवन (लकड़ी का मकान) पर भीषण आग लग गयी थी, आग से पूरा मकान जलकर राख हो गया। किसी प्रकार की जनहानि व पशुहानि नहीं हुई है। घर में रखा सारा सामान, कपड़े, खाद्यान्न, गहने आदि जलकर राख हो गया। प्रथम दृष्टतया आग बिजली के तार में शॉर्ट सर्किट होने से लगी होने की आशंका जताई जा रही है। आगजनी से पड़ोस के मकान को भी आंशिक क्षति हुई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button