Breaking Newsअपराधआस-पड़ोसउत्तराखंडदेश-विदेशसमाज
Trending

NHAI के इस अफसर के घर सीबीआई ने मारी रेड; मचा हड़कंप

देहरादून, उत्तराखंड: एनएचएआई के रीजनल हेड के घर के साथ ही 3 जगह आज सीबीआई की टीम ने छापा मारा है। काफी देर तक बताया गया कि उत्तराखंड के चर्चित NH-74 घोटाले को लेकर सीबीआई ने उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में छापा मारा है। हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि सीबीआई इसी घोटाले को लेकर अफसरों के दस्तावेज खंगाल रही है या किसी और प्रोजेक्ट के तार इन इंजीनियरों से जुड़े हैं। सीबीआई सूत्रों की माने तो NHAI के उत्तराखंड रीजनल ऑफिसर सीके सिन्हा के घर CBI का छापा पड़ा है। NHAI के उत्तराखंड  प्रोजेक्ट हेड हैं सी के सिन्हा। राजधानी में तीन अलग-अलग जगह सीबीआई ने छापा मारा है। नेशनल हाईवे के कुछ प्रोजेक्ट में बड़े घपले के मामले में छानबीन की बात सामने आई है।

गौरतलब है कि एनएच-74 घोटाले में कई अफसरों के साथ ही किसानों और नेताओं के नाम भी सामने आए थे। एनएच 74 घोटाले में जमीनों के मुआवजे के नाम पर करोड़ों रुपए की हेराफेरी हुई थी। कई लोगों की जमीनों के ओने पौने दाम होने के बाद भी लाखों रुपए का मुआवजा जारी कर दिया गया था। ईसी रोड स्थित एक आवासीय फ्लैट में यह रेड मारी गई है। जबकि एक रेड दून में ही दूसरी जगह पर भी मारी गई है।

C B I raid in doon
सीबीआई ने उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में मारा छापा

सीबीआई सूत्रों की माने तो एन एच 74 परियोजना घोटाले से जुड़े अभियंता व सीनियर अफसर के यहां यह विशेष रेड मारी गई है। रेड की सूचना पर एक बार फिर से एनएच 74 का मामला सुर्खियों में आ रहा है। गौरतलब है कि एनएच 74 घोटाले में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए थे, लेकिन दूसरी बार भी भाजपा की सरकार बनने के बाद अभी तक सीबीआई पूरी जांच नहीं कर पाई है। सीबीआई के कोई भी अफसर कुछ बताने को तैयार नहीं हैं, लेकिन बताया जा रहा है कि एनएचएआई से जुड़े अफसरों के खिलाफ सीबीआई दस्तावेजों को खंगाल रही है। उत्तराखंड के साथ ही उत्तर प्रदेश और तमाम राज्यों में एनएचएआई के प्रोजेक्ट चल रहे हैं। ऐसे तमाम मामले सीबीआई के पास दर्ज हैं, जिनमें गोलमाल की शिकायतें मिली हैं। अब देखना होगा कि सीबीआई के अफसर क्या क्या दस्तावेज अपने कब्जे में लेते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button